ETV Bharat / state

बदायूं में हुआ मंडलीय खेलों शुभारंभ, तीन दिन चलेगी प्रीतियोगिता - badaun today news

उत्तर प्रदेश के बदायूं में गुरुवार को मंडलीय माध्यमिक विद्यालय खेल प्रीतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस खेल प्रीतियोगिता में पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर के बच्चों ने हिस्सा लिया. यह खेल प्रीतियोगिता तीन दिन तक चलेगी.

तीन दिवसीय मंडलीय खेलों शुभारंभ.
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 3:47 AM IST

बदायूं : खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए जिले के स्टेडियम में गुरुवार को मंडलीय माध्यमिक विद्यालय खेल प्रीतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस खेल प्रतियोगिता में बदायूं, पीलीभीत सहित शाहजहांपुर के प्रतियोगी बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिले की चेयरमैन ने मशाल जलाकर किया.

तीन दिवसीय मंडलीय खेलों शुभारंभ.


तीन दिन चलेगी खेल प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने मुख्य अतिथि के सामने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. वहीं शहर की चेयरमैन ने सबसे पहले सफेद कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश दिया. उसके बाद उन्होंने तिरंगा झंडा फहराया. उसके बाद मशाल जलाकर खेल प्रीतियोगिता की शुरुआत की गई. वहीं बच्चों ने चेयरमैन को सलामी परेड दी. ये खेल प्रीतियोगिता तीन दिन तक चलेगी. तीसरे दिन विजेता टीम का नाम घोषित किया जाएगा.


आज यहां खेल प्रीतियोगिता की शुरुआत की गई है. पढ़ाई के साथ खेल भी बहुत जरूरी है. कल यही बच्चे यहां से निकल कर देश का नाम रोशन करेंगे. इसलिए इनका हौसला बढ़ाना बहुत जरूरी है. सीडीओ से बात हो गयी है और जल्द ही स्टेडियम की इमारत को सही कराया जाएगा.
-दीपमाला गोयल, चेयरमैन

बदायूं : खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए जिले के स्टेडियम में गुरुवार को मंडलीय माध्यमिक विद्यालय खेल प्रीतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस खेल प्रतियोगिता में बदायूं, पीलीभीत सहित शाहजहांपुर के प्रतियोगी बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिले की चेयरमैन ने मशाल जलाकर किया.

तीन दिवसीय मंडलीय खेलों शुभारंभ.


तीन दिन चलेगी खेल प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने मुख्य अतिथि के सामने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. वहीं शहर की चेयरमैन ने सबसे पहले सफेद कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश दिया. उसके बाद उन्होंने तिरंगा झंडा फहराया. उसके बाद मशाल जलाकर खेल प्रीतियोगिता की शुरुआत की गई. वहीं बच्चों ने चेयरमैन को सलामी परेड दी. ये खेल प्रीतियोगिता तीन दिन तक चलेगी. तीसरे दिन विजेता टीम का नाम घोषित किया जाएगा.


आज यहां खेल प्रीतियोगिता की शुरुआत की गई है. पढ़ाई के साथ खेल भी बहुत जरूरी है. कल यही बच्चे यहां से निकल कर देश का नाम रोशन करेंगे. इसलिए इनका हौसला बढ़ाना बहुत जरूरी है. सीडीओ से बात हो गयी है और जल्द ही स्टेडियम की इमारत को सही कराया जाएगा.
-दीपमाला गोयल, चेयरमैन

Intro:बदायूँ के स्टेडियम में आज मण्डलीय माध्यमिक विद्यालय खेल प्रीतियोगिता का शुभारंभ हुआ... शहर की चेयरमैन इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थे...उन्होंने मशाल जलाकर खेल प्रीतियोगिता की शुरुवात की ...देखिये ये रिपोर्ट....


Body:बदायूँ जिले में आज मण्डलीय खेल प्रीतियोगिता की शुरुवात हुई...इस खेल प्रीतियोगिता में पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर के बच्चों ने हिस्सा लिया ...बच्चों ने मुख्य अतिथि के सामने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये...शहर की चेयरमैन ने सबसे पहले सफेद कबूतर उड़ा कर शांति का संदेश दिया उसके बाद झंडा फहराया ...उसके बाद मशाल जलाकर खेल प्रीतियोगिता की शुरुवात की ...बच्चों ने चेयरमैन को सलामी परेड दी ...ये खेल प्रीतियोगिता 3 दिन तक चलेगी...और तीसरे दिन विजेता टीम का नाम घोषित किया जाएगा ...वही खेल में भाग लेने वाले छात्रों में काफी उत्साह था ...


Conclusion:वही चेयरमैन दीपमाला गोयल का कहना था कि आज यहां खेल प्रीतियोगिता की शुरुवात की गई है ...पढ़ाई के साथ खेल भी बहुत जरूरी है ...कल यही बच्चे यहाँ से निकल कर देश का नाम रोशन करेंगे...इसलिए इनका हौसला बढ़ाना बहुत जरूरी है ...लेकिन जब उनसे जर्जर स्टेडियम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीडीओ से बात हो गयी है और जल्द ही स्टेडियम की इमारत को सही कराया जाएगा....
(बाइट- दीपमाला गोयल, चेयरमैन बदायूँ)
(क्रांन्तिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.