बदायूं: जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. वारदात के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है. पुलिस हत्या की वजह पता लगाने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें:- बदायूं: खाई में पलटी स्कूल बस, बाल-बाल बचे मासूम
पुरानी रंजिश में हत्या
- बिल्सी नगर के मोहल्ला संख्या दो में दीवान सिंह अपने परिवार के साथ रहता था.
- शनिवार को दीवान सिंह की हत्या कर दी गई.
- मृतक के परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले के ही लोगों से उसकी पुरानी रंजिश चल रही थी.
- रंजिश के चलते उन्होंने बीती रात अकेला देख लोहे की रॉड से हमलाकर दीवान सिंह को मार डाला.
- परिजन आनन-फानन में दीवान सिंह को निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई.