बदायूं: प्रांतीय स्तर पर शासन से वार्ता विफल होने के बाद यूपी लेखपाल संघ के प्रांतीय आह्वान पर जिले के लेखपालों की हड़ताल जारी है. कलक्ट्रेट परिसर के सामने मालवीय आवास पर धरना देते हुए लेखपालों को 13 दिन हो गये हैं. इस दौरान संघ के पदाधिकारियों को टर्मिनेट भी कर दिया गया. वहीं अन्य के खिलाफ वेतन काटने की कार्रवाई हो चुकी है. इसके बावजूद लेखपाल संघ सरकार से आर-पार की लड़ाई को तैयार है. लेखपालों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक वह पीछे नहीं हटेंगे.
बीते लगभग एक माह से अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर जनपद के सभी लेखपाल हड़ताल पर हैं. प्रदेश में एस्मा लागू होने के बाद प्रदर्शन कर रहे जिले के 10 लेखपालों की सेवाएं समाप्त कर दी गई. इतना ही नहीं, हड़ताल पर बैठे अन्य सभी लेखपालों के भी वेतन काटने के आदेश कर दिए गए. लेखपालों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा, सरकार चाहे जो कार्रवाई कर ले.
सरकार की हठधर्मिता की वजह से हमारी मांगों को नहीं माना जा रहा है. अभी तक हम धैर्य पूर्वक अपना धरना प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन इस बार हमारी लड़ाई आर-पार की है. जब तक हमारी 8 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक हमारा प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा.
-भोजराज सिंह, जिलाध्यक्ष
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: हड़ताल कर रहे 10 लेखपालों की सेवाएं समाप्त