ETV Bharat / state

बदायूं: राशन न बांटने के आरोप में कोटेदार हुआ निलंबित

यूपी के बदायूं में राशन न बांटने के आरोप में कोटेदार को निलंबित किया गया है. दरअसल ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन न बांटने और ब्लैक करने का आरोप लगाया था.

पूर्ति निरीक्षक, राजेश कुमार
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 10:53 AM IST

बदायूं: जिले के दातागंज तहसील स्थित चंदोखा पुख्ता गांव से कोटेदार के निलंबन का मामला सामने आया है, जहां पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार ने कोटेदार को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया. दरअसल ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाया था कि कोटेदार ने तीन महीनों से राशन वितरण नहीं किया है.

राशन न बांटने के आरोप में कोटेदार हुआ निलंबित.

पढ़ें: अब रेडियो से अंग्रेजी सीखेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे

  • जिले के दातागंज तहसील क्षेत्र स्थित गांव ग्राम चंदोखा पुख्ता का मामला है.
  • ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन न वितरण करने का आरोप लगाया.
  • ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन ब्लैक करने का आरोप लगाया.
  • वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार ने कोटेदार की दुकान पर छापा मारा.
  • छापेमारी के दौरान राशन कोटेदार की दुकान पर न होकर घर पर पाया गया.
  • पूर्ति निरीक्षक ने कोटेकार को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया.

पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार बताया कि
निरीक्षण के दौरान पता लगा कि कोटेदार ने राशन को अपने घर में जमा कर रखा था. तीन माह से गल्ला न बांटने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है, लेकिन राशन पोस मशीन के द्वारा वितरण किया जाना जांच में सामने आया है. राशन दुकान पर रखकर वितरण करना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया गया, जो कि गलत है.

बदायूं: जिले के दातागंज तहसील स्थित चंदोखा पुख्ता गांव से कोटेदार के निलंबन का मामला सामने आया है, जहां पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार ने कोटेदार को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया. दरअसल ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाया था कि कोटेदार ने तीन महीनों से राशन वितरण नहीं किया है.

राशन न बांटने के आरोप में कोटेदार हुआ निलंबित.

पढ़ें: अब रेडियो से अंग्रेजी सीखेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे

  • जिले के दातागंज तहसील क्षेत्र स्थित गांव ग्राम चंदोखा पुख्ता का मामला है.
  • ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन न वितरण करने का आरोप लगाया.
  • ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन ब्लैक करने का आरोप लगाया.
  • वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार ने कोटेदार की दुकान पर छापा मारा.
  • छापेमारी के दौरान राशन कोटेदार की दुकान पर न होकर घर पर पाया गया.
  • पूर्ति निरीक्षक ने कोटेकार को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया.

पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार बताया कि
निरीक्षण के दौरान पता लगा कि कोटेदार ने राशन को अपने घर में जमा कर रखा था. तीन माह से गल्ला न बांटने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है, लेकिन राशन पोस मशीन के द्वारा वितरण किया जाना जांच में सामने आया है. राशन दुकान पर रखकर वितरण करना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया गया, जो कि गलत है.

Intro:बदायूँ:राशन न बांटने के आरोप में कोटेदार हुआ निलंबितBody:बदायूँ:राशन न बांटने के आरोप में कोटेदार हुआ निलंबित

बदायूँ:दातागंज तहसील क्षेत्र के समरेर विकास क्षेत्र के ग्राम चंदोखा पुख्ता का है। जहां पर दबंग कोटेदार अपनी दबंगई से लोगों को राशन वितरण नहीं कर रहा था।वहीं ग्रामीणों ने बताया की हम लोगों को पिछले 3 महीनों से राशन नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर सर्किल न्यूज़ की टीम मौके पर पहुंची। और ग्रामीणों से जानकारी जुटाई और देखा। तो पता चला की राशन की दुकान पर न ही किसी प्रकार का कोई बोर्ड लगा है। तथा ग्रामीणों ने बताया कि दुकान के अंदर राशन भी नहीं है तथा हम सभी ग्राम वासियों को तीन महीने से राशन भी नहीं मिला है।तो टीम ने उप जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराया।जिस पर उपजिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को मौके पर भेजा।जब उन्होंने दुकान को खुलवा कर देखा तो वहां गेहूं का एक गाना भी नहीं था।जिससे स्पष्ट होता है कि कोटेदार राशन को ब्लैक कर लेता है। तथा उप जिला अधिकारी के आदेश के बाद भी जांच करने के लिए पूर्ति निरीक्षक राजेश 3 घंटे के बाद मौके पर पहुंचे।तथा राशन दुकान पर पहुंचने की बजाए पूर्ति निरीक्षक कोटेदार के घर पहुंचे। और वहां जमकर नाश्ता किया। तथा कोटेदार को बचाने में लगे रहे। वहीं उप जिलाधिकारी ने सख्ती से हिदायत भी दी। तो काफी देर के बाद पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। और दुकान को खुलवा कर देखा। जहां दुकान पर एक भी दाना नहीं था। और ना ही मिट्टी का तेल पाया गया। वही कुछ खाली बोरियां पड़ी थी।जिस पर पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि कोटेदार के घर पर स्टॉक रखा है। तथा हर तरह से कोटेदार को बचाने की कोशिश करते रहे।सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी से पता चला है कि कोटेदार हर महीने खाद्यान्न राशन को बेच लेता है। और भोले वाले ग्रामीणों से बहला-फुसलाकर अंगूठा पोस मशीन पर लगवा लेता है। इस मामले में जब उप जिला अधिकारी से बात की। तो उन्होंने बताया कि कोटेदार को निलंबित किया जाएगा। जबकि शासन के आदेशानुसार इस प्रकार के मामले में धारा 3/7 लगाते हुए कार्यवाही की जाती है।तथा कार्यवाही पर्यवेक्षक पर भी बनती है।जो कि वितरण को चलते आज तीन दिन
हो गए लेकिन सांठगांठ के चलते वह राशन वितरण कराने आया ही नहीं।
रमेश प्रधान पति ने बताया जनता बहुत परेशान है। तीन माह से राशन वितरण नही हो रहा है।इस कि शिकायत एसडीएम दतागंज, डीएम को भी की।लेकिन को समस्या कोई हल नहीं हो रहा था।

पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार बताया कि हमारे पोस्टिंग हुए एक माह नो दिन हुआ। किस के मध्यम हमको अवगत नही कराया गया कि राशन नही बट रहा है। निरीक्षण के दौरान पता कोटेदार ने राशन को अवने घर मे रखा था।राशन पोस मशीन के द्वारा वितरण जाता है। फिंगरप्रिंट लगता है जो कि उसमें रजिस्टर्ड हो जाता है कि किसने राशन लिया है कि नहीं।Conclusion:जहां सरकार गरीबों को खाद्यान्न की व्यवस्था करा रही है नहीं कोटेदार अपनी मनमानी पर उतारू है
Vis-4
Bit-2 रमेश प्रधान पति
पूर्ति निरीक्षक दातागंज राजेश कुमार
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.