ETV Bharat / state

बदायूं में सड़क हादसे के दौरान कावड़िये की मौत - सड़क हादसा

यूपी के बदायूं जिले में हुए सड़क हादसे में एक कांवड़िया घायल हो गया. घायल कावड़िये को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के साथ मौजूद कांवड़िये के साथी.
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 11:48 PM IST

बदायूं: कछला घाट से जल लेकर वापस लौट रहे एक कावड़िये की सड़क हादसे में मौत हो गई. सूचना मिलने पर जिला अस्पताल में एसपी सिटी और सीओ सिटी पहुंच गए. उन्होंने कावड़िये के साथियों से घटना की जानकारी ली. मृतक कावड़िया बरेली के आंवला कोतवाली के डरउआपुर का रहने वाला था.

सड़क हादसे में कावड़िये की मौत.
कैसे हुई दुर्घटना-
  • कुछ कावड़िये ट्रैक्टर से कछला घाट से जल लेकर वापस लौट रहे थे.
  • इस दौरान एक कांवड़िया ट्रैक्टर और ट्रॉली के बीच में बैठा था.
  • नवादा के पास कावड़िये को नींद आ जाने से नीचे गिर गया.
  • टायर के नीचे आ जाने से वह बुरी तरह से घायल हो गया.
  • घायल कावड़िये को उसके साथी जिला अस्पताल ले गए.
  • जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एक कावड़िया घायल अवस्था में आया था. उसे देखने पर पता चला कि उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी. शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को सूचना दे दी गई है.
- नितिन सिंह, डॉक्टर, जिला अस्पताल

बदायूं: कछला घाट से जल लेकर वापस लौट रहे एक कावड़िये की सड़क हादसे में मौत हो गई. सूचना मिलने पर जिला अस्पताल में एसपी सिटी और सीओ सिटी पहुंच गए. उन्होंने कावड़िये के साथियों से घटना की जानकारी ली. मृतक कावड़िया बरेली के आंवला कोतवाली के डरउआपुर का रहने वाला था.

सड़क हादसे में कावड़िये की मौत.
कैसे हुई दुर्घटना-
  • कुछ कावड़िये ट्रैक्टर से कछला घाट से जल लेकर वापस लौट रहे थे.
  • इस दौरान एक कांवड़िया ट्रैक्टर और ट्रॉली के बीच में बैठा था.
  • नवादा के पास कावड़िये को नींद आ जाने से नीचे गिर गया.
  • टायर के नीचे आ जाने से वह बुरी तरह से घायल हो गया.
  • घायल कावड़िये को उसके साथी जिला अस्पताल ले गए.
  • जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एक कावड़िया घायल अवस्था में आया था. उसे देखने पर पता चला कि उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी. शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को सूचना दे दी गई है.
- नितिन सिंह, डॉक्टर, जिला अस्पताल

Intro:बदायूँ में एक सड़क हादसे में एक कावड़िये की मौत हो गई है ...हादसे के बाद कावड़िया को जिला अस्पताल में लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ....देखिये ये रिपोर्ट...


Body:बदायूँ में आज एक सड़क हादसे में एक कावड़िये की मौत हो गयी ...सूचना मिलने पर जिला अस्पताल में एसपी सिटी और सीओ सिटी पहुँच गए और उन्होंने कावड़िये के साथियों से घटना की जानकारी ली ...मृतक कावड़िया बरेली के आँवला कोतवाली के डरउआपुर का रहना वाला था ....बताया जा रहा है कि ये लोग ट्रैक्टर से कछला घाट से जल लेकर वापस लौट रहे थे और मृतक ट्रैक्टर और ट्रॉली के बीच में बैठा था ...और उसे नींद आ गई और वो नींद में नीचे गिर गया ...और टायर के नीचे आ गया ...घटना नवादा के पास हुई ...उसके साथी कावड़िये उसे जिला अस्पताल लाए ...जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ...पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है ....वहीं उसके साथी का कहना था कि वो लोग जल लेकर वापस लौट रहे थे ...तभी नवादा के पास वो गिर गया और टायर के नीचे आने से उसकी मौत हो गयी ...


Conclusion:वही डॉक्टर का कहना था कि एल कावड़िया आया था ...उसे देखा गया लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी ...
(बाइट- नितिन सिंह, डॉक्टर जिला अस्पताल)
(बाइट- साथी कावड़िया)
(क्रांन्तिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.