बदायूंः सावन के महीने में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए भारी संख्या में कांवड़िया गंगाजल लेने को जिले के कछला गंगा घाट पर पहुंच रहे हैं. कछला गंगा घाट पर बदायूं के अलावा आसपास के तमाम जनपदों बरेली, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, कासगंज आदि जिलों से भी हजारों की संख्या में कांवड़िया जल लेने आते हैं. प्रशासन ने भी कांवड़िया के लिए व्यवस्था दुरूस्त किया है.
- कांवड़ यात्रा में महिलाओं की भी अच्छी संख्या देखने को मिल रही है.
- जिला प्रशासन ने कछला गंगा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त किया है.
- कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
- कावड़ यात्रा के मार्गों पर भी पर्याप्त मात्रा में सेक्टर मैजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती जगह-जगह पर की गई है, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो.
बदायूं और कासगंज जिले के अधिकरी पूरी यात्रा की सुरक्षा पर आपस में कोऑर्डिनेशन बनाकर काम करेंगे. जितने भी कांवड़ यात्रा में आते हैं, उनकी सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया है. सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस और यातायात की व्यवस्था में भी अधिकारी निगाह रखे हैं.
-रणविजय सिंह, कमिश्नर, बरेली मंडल