बदायूं: जिले के स्टेडियम में शुक्रवार को डीआईजी राजेश पांडेय ने अंतर्जनपदीय पुलिस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस खेल प्रतियोगिता में संभल, पीलीभीत, मुरादाबाद, बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर और अमरोहा की टीमों ने हिस्सा लिया.
DIG राजेश पांडेय ने खेल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
- बदायूं स्टेडियम पहुंचे डीआईजी राजेश कुमार पांडेय को पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
- डीआईजी राजेश पांडेय ने फीता काटकर अंतर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
- इस मौके पर उनके साथ एसपी सिटी और एसपी देहात मौजूद रहे.
- खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, अमरोहा समेत जनपद की पुलिस टीम आई थी.
- सबसे पहले कबड्डी के खेल से प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.
- डीआईजी ने एक-एक कर सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया.
- इसके बाद कबड्डी का मैच शुरू हुआ.
- इस दौरान डीआईजी भी मौजूद रहे.
- उन्होंने पूरे मैच का लुत्फ उठाया और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.
जिले में पुलिस खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है. पुलिस विभाग में बीते चार सालों में खूब भर्तियां हुई हैं, जिसमें ढेर सारे युवा लड़के आए हैं. युवा लड़कों को खेल के प्रति जागरूक करना था. इसलिए ऐसी प्रतियोगिता बहुत जरूरी है. इससे ये लोग चुस्त रहेंगे और खेल में यूपी पुलिस का नाम रोशन करेंगे.
-राजेश कुमार पांडेय, डीआईजी बरेली जोन