बदायूं: जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. शुक्रवार रात शहर से सटे मीरा सराय इलाके में एक विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात की खबर जब इलाके में फैली तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया और छानबीन शुरू कर दी. शव शहर के ही लोटनपुरा मोहल्ले में रहने वाली एक युवती का था. पुलिस की छानबीन में पता चला कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व लड़की ने शेखूपुर निवासी दूसरे सम्प्रदाय के एक लड़के से लव मैरिज की थी.
नेहा और उसका भाई बदायूं के लोटनपुरा इलाके में अपने ताऊ के यहां रहते थे. लगभग 2 वर्ष पूर्व नेहा अपनी मां के पास जाकर पंतनगर रहने लगी थी, जबकि भाई बदायूं में ही रहकर एक मोटरसाइकिल एजेंसी पर नौकरी कर रहा था. पुलिस की जांच पड़ताल में नेहा के पति द्वारा आरोप लगाया गया कि प्रेम विवाह के चलते नेहा की हत्या उसके भाई ने की है. पुलिस ने भाई से काफी देर पूछताछ की, लेकिन हत्या के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली. उसके बाद नेहा के पति आसिफ से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आसिफ ने हत्या की वारदात करना कबूल किया.
वहीं पूरे मामले पर नेहा के भाई अमित ने बताया कि उसे कल रात ही पता चला कि उसकी बहन की हत्या कर दी गई है. बहन ने लव मैरिज की थी, इसकी भी जानकारी उसे कल रात को ही हुई. बहन के पति ने पुलिस के सामने थाने में कबूल किया कि उसने ही गोली मारकर हत्या की है, जबकि उसने पहले मेरे ऊपर आरोप लगाया था.
वहीं एसएसपी संकल्प शर्मा के अनुसार, जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को एक महिला की हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी. इस संबंध में आईपीसी 302 में मुकदमा पंजीकृत किया गया. पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई. जांच में महिला के पति ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. जांच अभी चल रही है, जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.