बदायूं: हरियाणा सरकार में पर्यटन मंत्री अरविंद यादव रविवार को बदायूं पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार के 9 साल के कामकाज का ब्योरा रखा. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी पहले से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएगी. वहीं, उड़ीसा में हुए रेल हादसे पर उन्होंने दुख जताया. कहा कि दुर्घटना की जांच के लिए कमेटी बना दी गई है. इसी के साथ महिला पहलवानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर कहा कि कानून पर भरोसा रखें. जांच हो रही है, जो भी दोषी होगा, उसे सजा दी जाएगी.
वहीं, पहलवानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जांच का इंतजार करना चाहिए. जांच के बाद सारा दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. बृजभूषण शरण सिंह अगर दोषी पाए जाते हैं, तो कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. हेट स्पीच के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कट्टरपंथ का कोई भी समर्थन नहीं करेगा. देश का शासन प्रशासन संविधान से चलता है. हमारी पार्टी कभी भी भड़काऊ भाषण का समर्थन नहीं करती है.
यह भी पढ़ें: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का समापन, सीएम योगी बोले- खेल ने युवा प्रतिभाओं को तराशा