बदायूंः जिला अस्पताल के सीएमएस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. डीएम कोविड 19 से बचने के लिए किये गये इंतजामों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान जिला अस्पताल के सीएमएस अस्पताल में उपस्थित नहीं मिले. इसकी जानकारी डीएम ने कमिश्नर और मुख्य सचिव स्वास्थ्य को दे दी है.
कोरोना की वजह से शासन ने आदेश दिया था कि जिले के स्वास्थ्य अधिकारी अपना जिला नहीं छोड़ेंगे, लेकिन बदायूं जिला अस्पताल के सीएमएस शासन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं. रविवार को बिना किसी को चार्ज दिए जिला अस्पताल के सीएमएस बरेली चले गए. डीएम और एसएसपी ने जब जिला अस्पताल का निरीक्षण किया तब इसका खुलासा हुआ.
पढ़ें- कोरोना वायरस को लेकर देश के 75 जिलों में लॉकडाउन : स्वास्थ्य मंत्रालय
डीएम कुमार प्रशांत ने अस्पताल से करीब 15 मिनट तक उन्हें फोन किया लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था. डीएम ने इसकी जानकारी की तब पता चला कि सीएमएस बरेली गए हैं. इसके बाद डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव को पूरे मामले की जानकारी दी और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
रविवार को जिला अस्पताल में कोरोना वायरस के लिए किए गये इंतजाम का निरीक्षण करने गये थे. इस दौरान पता चला कि सीएमएस बिना बताए बरेली चले गए हैं. जिसकी जानकारी मैंने कमिश्नर और मुख्य सचिव स्वास्थ्य को दे दी है.
कुमार प्रशांत, डीएम, बदायूं