ETV Bharat / state

महिला से सामूहिक दुष्कर्म, घटना का वीडियो वायरल - बदायूं में सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. घटना का खुलासा वायरल वीडियो से हुआ है. पुलिस ने मामले में 6 युवकों को गिरफ्तार किया है.

बदायूं जिले में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म
बदायूं जिले में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 9:01 AM IST

बदायूंः जिले में पांच महीने पहले एक दलित महिला से कुछ युवकों ने दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की घटना का वीडियो भी बना लिया. उस समय आरोपियों की धमकी से डरकर महिला चुप रही. कुछ दिन पहले क्षेत्र में घटना का वीडियो वायरल होने लगा, जिसके बाद गुरुवार को पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने पांच आरोपियों और वीडियो वायरल करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

बदायूं जिले में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म

बच्चों को जान से मारने की दी थी धमकी
पूरा मामला जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला लगभग 5 माह पूर्व जंगल में लकड़ियां बीनने गई थी. तभी पांच युवकों ने महिला से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना का वीडियो भी बना लिया तथा महिला को धमकी दी कि अगर उसने किसी को घटना के बारे में बताया तो वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा और उसके पति और बच्चों को मार दिया जाएगा. डर से सहमी महिला ने इस घटना को अपने घर पर भी नहीं बताया. इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो गुरुवार को महिला ने तहरीर दी. पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए युवकों की तलाश की. पुलिस ने पूरे मामले में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और इन सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि वीडियो कस्बे के जिस व्यक्ति द्वारा वायरल किया जा रहा था, उसके बदले में वह मोबाइल में वीडियो अपलोड करने के लोगों से रुपए भी वसूल कर रहा था. पुलिस ने इसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया. जिसके चलते एसएसपी ने एहतियातन पीएसी तैनात कर दी है.

एसएसपी ने की कार्रवाई
वहीं, पूरे मामले पर एसएसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि यह प्रकरण जनपद के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र इलाके का है इसमें जो पीड़ित महिला है उसके द्वारा थाने पर दी गई लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले में सभी 6 नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है. जांच जारी है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

बदायूंः जिले में पांच महीने पहले एक दलित महिला से कुछ युवकों ने दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की घटना का वीडियो भी बना लिया. उस समय आरोपियों की धमकी से डरकर महिला चुप रही. कुछ दिन पहले क्षेत्र में घटना का वीडियो वायरल होने लगा, जिसके बाद गुरुवार को पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने पांच आरोपियों और वीडियो वायरल करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

बदायूं जिले में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म

बच्चों को जान से मारने की दी थी धमकी
पूरा मामला जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला लगभग 5 माह पूर्व जंगल में लकड़ियां बीनने गई थी. तभी पांच युवकों ने महिला से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना का वीडियो भी बना लिया तथा महिला को धमकी दी कि अगर उसने किसी को घटना के बारे में बताया तो वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा और उसके पति और बच्चों को मार दिया जाएगा. डर से सहमी महिला ने इस घटना को अपने घर पर भी नहीं बताया. इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो गुरुवार को महिला ने तहरीर दी. पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए युवकों की तलाश की. पुलिस ने पूरे मामले में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और इन सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि वीडियो कस्बे के जिस व्यक्ति द्वारा वायरल किया जा रहा था, उसके बदले में वह मोबाइल में वीडियो अपलोड करने के लोगों से रुपए भी वसूल कर रहा था. पुलिस ने इसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया. जिसके चलते एसएसपी ने एहतियातन पीएसी तैनात कर दी है.

एसएसपी ने की कार्रवाई
वहीं, पूरे मामले पर एसएसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि यह प्रकरण जनपद के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र इलाके का है इसमें जो पीड़ित महिला है उसके द्वारा थाने पर दी गई लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले में सभी 6 नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है. जांच जारी है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.