बदायूं: थाना मूसाझाग पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर के नकली पनीर और क्रीम की भारी खेप पकड़ी है. छापे के दौरान मौके से ढाई क्विंटल से ज्यादा नकली पनीर और 4 क्विंटल क्रीम बरामद हुई. जिसे खाद्य विभाग की टीम ने नष्ट करवा दिया.
प्रदेश में खाद्य विभाग का छापेमारी अभियान
- दिवाली के मद्देनजर प्रदेशभर में खाद्य विभाग की टीम दुकानों और फैक्ट्रियों पर छापा मार रही है.
- खाद्य विभाग को मूसाझाग के एक घर में नकली पनीर की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली.
- सूचना के बाद खाद्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की.
- इसमें भारी मात्रा में नकली पनीर, क्रीम और इन्हें बनाने वाले केमिकल आदि बरामद किए.
- इनकी सप्लाई बाजार में हो पाती, उससे पहले ही खाद्य विभाग ने छापा मारकर माल को जब्त कर लिया.
- मौके से पुलिस ने दो लोगों को भी पकड़ा है.
- खाद्य विभाग ने बरामद माल का नमूना सील करके पनीर और क्रीम को नष्ट करवा दिया है.
दीपावली के त्योहार के मद्देनजर हमारा यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मूसाझाग थाना क्षेत्र के ग्राम मौसमपुर में छापेमारी कर के नकली पनीर और क्रीम को नष्ठ किया है. नमूना सील करके टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है. आगामी त्योहार के मद्देनजर यह अभियान लगातार जारी रहेगा और विभाग मिलावट खोरों के खिलाफ कार्रवाई करता रहेगा.
-चन्द्रशेखर मिश्रा, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी
इसे भी पढ़ें: उपजिलाधिकारी ने घी बनाने वाली फैक्ट्री पर की छापेमारी