बदायूं: पुलिस लाइन चौराहे पर एक प्राइवेट बस में आग लगने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सवारियों को उतारा गया. मौके पर पहुंचे एआरटीओ और लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
बदायूं पुलिस लाइन के पास एक प्राइवेट बस में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने के बाद एक तरफ का ट्रैफिक रोक दिया गया. मौके पर मौजूद लोग बस की आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. वहीं पास में गाड़ियों की चेकिंग कर रहे एआरटीओ सोहैल अहमद की नजर पड़ गई और वो मौके पर पहुंच गए. उन्होंने भी आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. एआरटीओ की सूझ-बूझ की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया.
ये भी पढ़ें- बदायूं: कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कहा, 'दिल्ली में पार्टी की हार पर होगा मंथन'
एआरटीओ सोहैल अहमद का कहना था कि वो जब चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें सामने आग लगी दिखी. वे दौड़कर पहुंचे और लोगों की मदद से मिट्टी और बालू डालकर आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और कोई भी हताहत नहीं हुआ है.