ETV Bharat / state

Father Murder in Badaun: मामूली विवाद में बेटे ने ईंट से कुचलकर पिता को मार डाला - बदायूं में विवाद के बाद पिता की हत्या

बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र में एक घटना ने लोगों को दिल दहला दिया है. यहां मामूली विवाद में एक पुत्र ने अपने पिता की निर्मम हत्‍या कर मौके से फरार हो गया.

बदायूं के
बदायूं के
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 3:59 PM IST

बदायूं: जरीफनगर थाना क्षेत्र इलाके में मामूली विवाद में बेटे ने ईंट से कुचलकर अपने पिता की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

बरेली सीबीगंज के गांव खिरिया निवासी होरीलाल (60) दहगंवा इलाके में कई साल से घूमकर रेवड़ी बेचते थे. इसके साथ ही वह दहगवां में ही झोपड़ी बनाकर अपने 2 बेटे व पत्नी के साथ रह रहे थे. मृतक की पत्नी रामा ने बताया कि शुक्रवार की शाम 8 बजे शराबी बेटे किशनपाल से उसके पति का एक बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद नशे में धुत बेटे किशनपाल ने ईंट से सिर में वारकर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक शनिवार की सुबह मृतक होरीलाल की पत्नी रामा ने हत्या की जानकारी दी. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.


एसपी ग्रामीण अजय प्रताप सिंह ने बताया कि दहगंवा में होरीलाल और उनके बेटे किशन लाल के बीच विवाद हुआ था. विवाद के बाद बेटे किशन लाल ने पिता के सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया. जिससे होरीलाल की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक होरीलाल की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढ़ें-गोंडा में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, 4 महिलाओं समेत 7 लोग घायल

बदायूं: जरीफनगर थाना क्षेत्र इलाके में मामूली विवाद में बेटे ने ईंट से कुचलकर अपने पिता की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

बरेली सीबीगंज के गांव खिरिया निवासी होरीलाल (60) दहगंवा इलाके में कई साल से घूमकर रेवड़ी बेचते थे. इसके साथ ही वह दहगवां में ही झोपड़ी बनाकर अपने 2 बेटे व पत्नी के साथ रह रहे थे. मृतक की पत्नी रामा ने बताया कि शुक्रवार की शाम 8 बजे शराबी बेटे किशनपाल से उसके पति का एक बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद नशे में धुत बेटे किशनपाल ने ईंट से सिर में वारकर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक शनिवार की सुबह मृतक होरीलाल की पत्नी रामा ने हत्या की जानकारी दी. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.


एसपी ग्रामीण अजय प्रताप सिंह ने बताया कि दहगंवा में होरीलाल और उनके बेटे किशन लाल के बीच विवाद हुआ था. विवाद के बाद बेटे किशन लाल ने पिता के सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया. जिससे होरीलाल की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक होरीलाल की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.


यह भी पढ़ें-गोंडा में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, 4 महिलाओं समेत 7 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.