बदायूं: उसहैत थाना क्षेत्र में साल 2014 में दो किशोरियों के साथ दुष्कर्म कर उनके शव को पेड़ से लटका दिया गया था. साल 2014 में घटित इस घटना पर आर्टिकल 15 नाम से एक फिल्म बनी है. वहीं रिलीज होने से पहले ही यह फिल्म विवादों में आ गई. मृतक किशोरियों के परिजनों का आरोप है कि फिल्म बनाने से पहले उनसे परमिशन नहीं ली गई और फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया है.
क्या है मामला
⦁ 27 मई 2014 को दो नाबालिग चचेरी बहनों की दुष्कर्म के बाद हत्या कर आम के पेड़ से लटका दिया गया.
⦁ मामला सामने आने के बाद इस घटना का कड़ा विरोध किया गया और दोषियों को फांसी दिलाने की मांग उठी.
⦁ पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई, जिसमें सीबीआई ने बाद में क्लोजर रिपोर्ट लगा दी.
⦁ क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ किशोरियों के परिजन हाईकोर्ट चले गए, जिस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं आया है.
फिल्म आर्टिकल 15 को लेकर क्या है विवाद
⦁ फिल्म आर्टिकल 15 इसी घटना पर आधारित है.
⦁ किशोरियों के परिजनों का आरोप है कि फिल्म निर्माताओं ने फिल्म में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की है.
⦁ उनका कहना है कि आरोपी यादव जाति के हैं, जबकि फिल्म में आरोपियों को ब्राम्हण दिखाया गया है.
⦁ इसके साथ ही किशोरियों के परिजनों को भी दलित दिखाया गया है, जबकि यह लोग पिछड़ी जाति के हैं.
⦁ आरोप है कि फिल्म बनाने से पहले उनसे कोई परमिशन नहीं ली गई, हम फ़िल्म बनाने वालों के खिलाफ कोर्ट में केस करने जा रहे हैं.