बदायूं: जनपद में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से युवक की मौत हुई है. सूचना मिलने पर एसडीएम और सिविल लाइन थाने के कोतवाल जिला अस्पताल पहुंचे.
- थाना सिविल लाइन इलाके के सिलहरी में रोडवेज बस और बाइक की टक्कर हो गई थी, जिसमें 3 लोग घायल हो गए थे.
- घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
- इलाज के दौरान हरिओम और उसके बेटे की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया
- सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने.
- हंगामे की सूचना के बाद मौके पर एसडीएम सदर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए.
- एसडीएम सदर ने मृतक के परिजनों को शांत करवाया.
जिला अस्पताल के डॉक्टर अजय पाल का कहना है कि इलाज के दौरान कोई लापरवाही नहीं बरती गई है. हर संभव इलाज किया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. इलाज में लापरवाही का आरोप गलत है.