ETV Bharat / state

बदायूं शहर की सड़कों पर दौड़ रहा 'मौत' का करंट

author img

By

Published : Jul 16, 2019, 10:45 AM IST

शहर के अंदर हर गली में अंडरग्राउंड तार खुले पड़े हैं. इससे बदायूं में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

बदायूं की सड़कों और गलियों में 'मौत'का करंट.

बदायूं: जिले में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से शहर के लोगों की मुसीबत बढ़ गयी है. शहर में बिछाए गए अंडरग्राउंड केबिल के तार सड़क पर जगह-जगह खुले हुए पड़े हैं. इससे बदायूं में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

बदायूं की सड़कों और गलियों में 'मौत'का करंट.

बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया है. इससे खुले पड़े तार पानी के संपर्क में आने से कभी भी करंट आ सकता है और कोई बड़ा हदासा हो सकता है. खुले पड़े तार की शिकायत लोगों ने बिजली विभाग से कई बार की, लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

  • जिले में अंडरग्राउंड केबिल के तार सड़कों और गालियों में खुले हुए पड़े है.
  • कई बार इन तारों की चपेट में आकर जानवरों की मौत भी हो चुकी है.
  • बारिश होने से जलभराव हुआ तो कोई बड़ा हादसा भी सकता है.
  • शहर के अंदर हर गली में अंडरग्राउंड तार खुले पड़े है.

इस बारे में जब बिजली विभाग के एसई से बात की तो उनका कहना था कि मामला संज्ञान में आया है. जहां-जहां पर तार खुले हुए है और सड़क पर पड़े है उन्हें जल्द ही सही कराया जाएगा.

बदायूं: जिले में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से शहर के लोगों की मुसीबत बढ़ गयी है. शहर में बिछाए गए अंडरग्राउंड केबिल के तार सड़क पर जगह-जगह खुले हुए पड़े हैं. इससे बदायूं में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

बदायूं की सड़कों और गलियों में 'मौत'का करंट.

बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया है. इससे खुले पड़े तार पानी के संपर्क में आने से कभी भी करंट आ सकता है और कोई बड़ा हदासा हो सकता है. खुले पड़े तार की शिकायत लोगों ने बिजली विभाग से कई बार की, लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

  • जिले में अंडरग्राउंड केबिल के तार सड़कों और गालियों में खुले हुए पड़े है.
  • कई बार इन तारों की चपेट में आकर जानवरों की मौत भी हो चुकी है.
  • बारिश होने से जलभराव हुआ तो कोई बड़ा हादसा भी सकता है.
  • शहर के अंदर हर गली में अंडरग्राउंड तार खुले पड़े है.

इस बारे में जब बिजली विभाग के एसई से बात की तो उनका कहना था कि मामला संज्ञान में आया है. जहां-जहां पर तार खुले हुए है और सड़क पर पड़े है उन्हें जल्द ही सही कराया जाएगा.

Intro:बदायूँ में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से शहर के लोगों की मुसीबत बढ़ गयी है ...शहर में बिछाए गए अंडरग्राउंड केबिल के तार सड़क पर जगह- जगह खुले हुए पड़े है , देखिये इस रिपोर्ट में की कैसे बदायूँ शहर की सड़कों में मौत का करंट दौड़ रहा है .....


Body:बदायूँ में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ...अंडरग्राउंड केबिल के तार सड़कों और गालियों में खुले हुए पड़े है ...जिनमे करंट आ जाता है ...और बारिश के मौसम में थोड़ी बारिश से सड़कों में जलभराव हो जाता है ...जिसे पानी में करंट आ सकता है ...और कई बार इन तारों की चपेट में आकर जानवरों की मौत भी हो चुकी है ...लेकिन बिजली विभाग आंख बंद किये हुए है ...लोगों ने कई बार शिकायत भी की है लेकिन वो लोग कोई ध्यान नहीं देते है ....ऐसे में अगर बारिश हुई और जलभराव हुआ तो कोई बड़ा हादसा भी सकता है ....बदायूँ शहर के अंदर हर गली में तार खुले हुए है ...और बरसात में करंट भी आ जाता है ऐसे में क्या बिजली विभाग बड़े हादसे का इन्तजार कर रहा है क्या ...


Conclusion:वही इस बारे बारे में जब बिजली विभाग के एसई से बात की तो उनका कहना था कि मामला संज्ञान में आया है और जहाँ जहाँ पर तार खुले हुए है और सड़क पर पड़े है उन्हें जल्द ही सही कराया जाएगा

(बाइट- राजीव कुमार, एसई )
(क्रांतिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.