ETV Bharat / state

बदायूं: अस्पताल में महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने की डॉक्टर की पिटाई

author img

By

Published : May 21, 2019, 10:46 PM IST

अस्पताल में मंगलवार सुबह पित्त की थैली में पथरी का इलाज कराने आई महिला की दवा की ओवरडोज से मौत हो गई. मृतक महिला के नाराज परिजनों का आरोप है कि जिला अस्पताल के डॉक्टर हाकिम सिंह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेरा फेरी करवाने की कोशिश कर रहे हैं.

आरोपी डॉक्टर हाकिम सिंह

बदायूं: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामा अस्पताल में मंगलवार सुबह हंगामा मच गया. एक महिला के परिजन महिला के शव को अस्पताल के गेट पर रखकर डॉक्टरों पर आरोप लगाने लगे. परिजनों का आरोप था कि उन्होंने पथरी होने पर महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया था लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा दवा की ओवरडोज देने से महिला की मौत हो गई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेरा फेरी करवाने वाले डॉक्टर की पिटाई.


डॉक्टर पर लगा दलाली का आरोप...

  • इंदिरा चौक पर डॉ. बीआर गुप्ता का रामा हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर नाम से अस्पताल है.
  • डीएम रोड पर रहने वाली महिला पूजा की पित्त की थैली में पथरी थी.
  • महिला के पति धीरेंद्र उपाध्याय ने रामा अस्पताल में महिला को भर्ती करवाया था.
  • परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान महिला को इंजेक्शन लगाया गया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी.
  • अस्पताल का स्टाफ महिला को बरेली ले गया लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.
  • परिजनों ने बताया कि जिला महिला अस्पताल में तैनात डॉ. हाकिम सिंह पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से रिपोर्ट में हेरा फेरी करवाने के लिये आये थे.
  • परिजनों ने कहा कि डॉक्टर हाकिम सिंह रामा हॉस्पिटल में भी बैठते हैं डॉ. बीआर गुप्ता को बचाने की कोशिश कर रहे थे.
  • मृतका के परिजनों ने डॉक्टर हाकिम सिंह की पिटाई कर दी.
  • परिजनों के हंगामे के बाद अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ अस्पताल से गायब हो गये.

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से मिलने आये थे, उन्हें नहीं पता कि किस महिला की मौत हुई है, न ही मैं डॉक्टर बी आर गुप्ता को जानता हूं. महिला के परिजनों ने मुझ पर बेवजह आरोप लगाते हुए मेरी पिटाई कर दी और कपड़े फाड़ दिये.

डॉ. हाकिम सिंह, जिला महिला अस्पताल

बदायूं: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामा अस्पताल में मंगलवार सुबह हंगामा मच गया. एक महिला के परिजन महिला के शव को अस्पताल के गेट पर रखकर डॉक्टरों पर आरोप लगाने लगे. परिजनों का आरोप था कि उन्होंने पथरी होने पर महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया था लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा दवा की ओवरडोज देने से महिला की मौत हो गई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेरा फेरी करवाने वाले डॉक्टर की पिटाई.


डॉक्टर पर लगा दलाली का आरोप...

  • इंदिरा चौक पर डॉ. बीआर गुप्ता का रामा हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर नाम से अस्पताल है.
  • डीएम रोड पर रहने वाली महिला पूजा की पित्त की थैली में पथरी थी.
  • महिला के पति धीरेंद्र उपाध्याय ने रामा अस्पताल में महिला को भर्ती करवाया था.
  • परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान महिला को इंजेक्शन लगाया गया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी.
  • अस्पताल का स्टाफ महिला को बरेली ले गया लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.
  • परिजनों ने बताया कि जिला महिला अस्पताल में तैनात डॉ. हाकिम सिंह पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से रिपोर्ट में हेरा फेरी करवाने के लिये आये थे.
  • परिजनों ने कहा कि डॉक्टर हाकिम सिंह रामा हॉस्पिटल में भी बैठते हैं डॉ. बीआर गुप्ता को बचाने की कोशिश कर रहे थे.
  • मृतका के परिजनों ने डॉक्टर हाकिम सिंह की पिटाई कर दी.
  • परिजनों के हंगामे के बाद अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ अस्पताल से गायब हो गये.

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से मिलने आये थे, उन्हें नहीं पता कि किस महिला की मौत हुई है, न ही मैं डॉक्टर बी आर गुप्ता को जानता हूं. महिला के परिजनों ने मुझ पर बेवजह आरोप लगाते हुए मेरी पिटाई कर दी और कपड़े फाड़ दिये.

डॉ. हाकिम सिंह, जिला महिला अस्पताल

Intro:बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामा अस्पताल में आज सुबह हंगामा मच गया जब एक महिला के परिजन महिला के शव को अस्पताल के गेट पर रखकर डॉक्टरों पर आरोप लगाने लगे ,परिजनों का आरोप था कि उन्होंने पित्त की थैली में पथरी होने पर महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया था लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा नशे की ओवरडोज दे देने से महिला की मौत हो गई।परिजनों के हंगामे के बाद अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ अस्पताल से गायब हो गये, पुलिस ने मौके पर पहुँच का स्थिति को संभाला।और शव को पोस्टमार्टम के लीये भेज दिया,परिजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टर हाकिम सिंह पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के पास आये और उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेरा फेरी करवाने की कोशिश की,जिसके बाद मृतका के परिजनों ने डॉक्टर हाकिम सिंह की पिटाई कर दी।


Body:थाना सिविल लाइन के इंदिरा चौक डॉ बी आर गुप्ता का रामा अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर नाम से एक हॉस्पिटल है डीएम रोड पर रहने वाली महिला पूजा की पित्त की थैली में पथरी थी महिला के पति धीरेंद्र उपाध्याय ने इंदिरा चौक स्थित रामा अस्पताल में पूजा को भर्ती करवाया परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान पूजा को नशे का इंजेक्शन लगाया गया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी आनन फानन में अस्पताल का स्टाफ महिला को बरेली ले गया लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी परिजनों का आरोप है की पूजा को नशे की ओवरडोज दी गई थी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया,परिजनों का आरोप है कि जिला महिला अस्पताल में तैनात डॉ हाकिम सिंह पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से रिपोर्ट में हेरा फेरी करवाने के लीये पोस्टमार्टम हाउस आये थे,परिजनों ने कहा कि डॉक्टर हाकिम सिंह रामा हॉस्पिटल में भी बैठते है और महिला की मौत होने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेरा फेरी कराकर डॉक्टर बी आर गुप्ता को बचाने की कोशिश कर रहे थे।

बाइट--भाई (मृतका का भाई)


Conclusion:बहीं डॉक्टर हाकिम सिंह का कहना है कि वह पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से मिलने आये थे,उन्हें नही पता कि किस महिला की मौत हुई है,ना ही मैं डॉक्टर बी आर गुप्ता को जनता हूँ, महिला के परिजनों ने मुझ पर बेवजह आरोप लगाते हुए मेरी पिटाई कर दी और कपड़े फाड़ दिये।

बाइट--डॉ हाकिम सिंह (जिनकी पिटाई हुई)

समीर सक्सेना
बदायूँ
9412655086
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.