बदायूं: एक तरफ जहां पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोग हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं बदायूं जिले में शांति के लिए डीएम और एसएसपी ने पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया. मीटिंग में शहर के इमाम ने भी हिस्सा लिया.
शांति के लिए डीएम ने की बैठक
डीएम और एसएसपी ने शहर की कोतवाली में पीस कमेटी का आयोजन किया. इस मीटिंग में शहर के इमाम और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया. शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज की वजह से इस मीटिंग का आयोजन कराया गया. डीएम ने सभी लोगों से अपील की कि नागरिकता कानून को लेकर फैलाई जाने वाली अफवाहें गलत हैं.
डीएम ने शांति बनाए रखने के लिए की अपील
डीएम ने सभी से कहा कि जिस तरह से अभी तक आप सभी लोगों ने शांति बनाई रखी है, वैसी ही शांति की उम्मीद आगे भी आप लोगों से है. अगर कोई भी किसी तरह की अफवाह फैलाता है तो शिकायत तुरंत पुलिस से करें, क्योंकि हिंसा से किसी का फायदा नहीं है.
इसे भी पढ़ें:- बदायूं: क्रिसमस के मौके पर चर्च में उमड़ी भीड़, लोगों ने दिया एकता का संदेश