बदायूं: शासन की महत्पूर्ण योजनाओं में ‘एक जनपद एक उत्पाद’ (ओडीओपी) की 41 सेंक्शन फाइलों को लगभग एक वर्ष हो चुका है, लेकिन अभी तक ऋण वितरण की कार्रवाई नहीं हो सकी है. इसको लेकर डीएम ने एलडीएम के प्रतिनिधि पर नाराजगी जताई है. डीएम ने ऋण वितरण की कार्रवाई तेज करने और फाइलों के सेंक्शन की गति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जिससे सालभर से परेशान लाभार्थियों को रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा सके.
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने उद्योग बंधु की बैठक आयोजित कर निर्देश दिए हैं कि जिन जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत स्वीकृत किए जा चुके हैं, उनका जल्द से जल्द निस्तारण कर लोन दिया जाए. ऋण वितरण में बेवजह देरी न की जाए, बैंक मनमाने ढंग से कार्य न करें, नहीं तो कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारी कार्रवाई को तैयार रहें. उन्होंने निर्देश दिए कि हस्तशिल्प योजना अन्तर्गत जो उद्यमी सामान लेकर बाहर गए थे, उपायुक्त उद्योग जैस्मिन उनपर नियमानुसार कार्रवाई करें.
शहर में जहां भी नालों के होल्स खुले हुए हैं, दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें बंद किया जाए तथा सड़के और नालियां ठीक कराई जाएं. जहां-जहां जलभराव की समस्या है, उसका निस्तारण कराया जाए. विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि ट्रिपिंग की समस्या को दूर किया जाए.
दो बार की बैठकों में अनुपस्थित प्रदूषण विभाग के अधिकारी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदूषण बोर्ड को पत्र लिखकर लापरवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं.
व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए नाबार्ड, कृषि, उद्योग, बैंक और अन्य सम्बंधित विभागों के साथ 8 सितम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में सेमिनार आयोजित किया जाएगा. एसबीआई की मुख्य शाखा के सामने निर्माणाधीन माॅल के सामने ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिसे हटाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस प्रोजेक्ट के आगे से नाला निकल रहा है. ईओ को पत्र लिखकर प्रोजेक्ट के बाहर से नाला निकालने के निर्देश दिए हैं.