बदायूं: जनपद के तहसील दातागंज क्षेत्र के ग्राम हजरतपुर में बाढ़ में फंसे लोगों का राहत बचाव कार्य का प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने दर्शाया कि वह किस तरह से बाढ़ में फंसे लोगों को बचाएंगे. वहां पर बाढ़ आपदा प्रबंधन इकाई की समस्त टीम मौजूद रही. वहीं बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के बाद उपचार हेतु एंबुलेंस सहित डॉक्टरों की टीम मौजूद रही.
राहत बचाव कार्य के प्रशिक्षण में और क्या-क्या हुआ-
- बाढ़ में फंसे लोगों को भोजन तथा सामग्री का पैकेट भी दिया गया.
- नाव पलटती है तो बाढ़ आपदा प्रबंधन की टीम किस तरह बचाएगी इन सब का डेमो करके दिखाया गया.
- शिविर में बताया गया की पानी में क्लोरीन की गोली डाल कर शुद्ध करके पीएं.
- 20 लीटर पानी मे एक गोली डालकर कुछ देर के बाद पीने के लिए कहा गया.
- मलेरिया हो जाने पर सरकारी अस्पताल में ही इलाज कराएं झोलाछाप डॉक्टरों के पास बिल्कुल ना जाएं.
- आशा तथा आंगनवाड़ी बहनों को कड़े निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति झोलाछाप डॉक्टर के पास ना जाने पाएं.
- बाढ़ के प्रति संवेदनशील थाना हजरतपुर में मुख्य विकास अधिकारी सहित उप जिलाधिकारी मौजूद रहे.
- शिविर में क्षेत्राधिकारी दातागंज तथा स्वास्थ्य विभाग सहित सभी विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे.
आज बिजली विभाग, बाढ़ आपदा प्रबंधन की टीम, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस फोर्स, पीएसी के जवान, पीडब्ल्यूडी विभाग,स्वास्थ्य विभाग सहित समस्त विभागों की देखरेख में जांच और यह डेमो कराया गया. डेमो देखकर हम प्रसन्न हुए.
-दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी बदायूं
जिला प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है इसलिए ही तैयारी का डेमो और रेस्क्यू प्रशिक्षण कराया गया है.