बदायूं: जन विश्वास यात्रा के रथ पर सवार होकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को बदायूं पहुंचे. जन विश्वास यात्रा ने जिले में भागीरथ कछला घाट से आगमन किया. बिल्सी विधानसभा में पहुंचे डिप्टी सीएम ने जनता को संबोधित किया. विभिन्न स्थानों पर घूमती हुई यह यात्रा शाम 7 बजे रात्रि विश्राम के लिए क्लब रिवेरा पहुंचेगी. मंगलवार सुबह यह यात्रा शहर के इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान पर पहुंचेगी, जहां एक विशाल जनसभा होगी. इसके मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे.
भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा ने सोमवार को भागीरथ घाट कछला से जिले में प्रवेश किया. यहां से जन विश्वास यात्रा के रथ पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत जनपद के तमाम बड़े नेता सवार हुए. ज्ञात हो कि केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को जिले में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पहली जनसभा उझानी के सिरासोल में होगी और दूसरी जनसभा बिसौली के रानेट चौराहे पर होगी. जिले के विभिन्न स्थानों से घूमती हुई यह रथ यात्रा शाम को बदायूं पहुंची. मंगलावर को शहर के इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा यहां से बरेली जनपद के लिए रवाना हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2022ः औरैया पहुंची भाजपा की जन विश्वास यात्रा, हुआ भव्य स्वागत
जन विश्वास यात्रा का जिले के विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया. जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा को लोगों का सहयोग मिल रहा है. जनपद में इस यात्रा के स्वागत में जगह-जगह भारी भीड़ जुट रही है.
इत्र बनाने वाले की दुर्गंध पूरे प्रदेश में फैल रही है
यात्रा के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के इत्र बनाने वाले की दुर्गंध उत्तर प्रदेश में फैली है. समाजवादी पार्टी इस प्रकार के भ्रष्टाचार करने वाले लोगों का संरक्षण करने वाली पार्टी के रूप में लोगों के सामने आ चुकी है. भ्रष्टाचार करने वाला कोई भी व्यक्ति उत्तर प्रदेश में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा वह पैसा व्यापारी का है, समाजवादी पार्टी का है या हवाला का है इसकी जांच चल रही है जो भी इसमें दोषी होगा उसे कठोर से कठोर दंड मिलेगा. जन विश्वास यात्रा के बारे में उन्होंने कहा इसे जनता का भरपूर समर्थन और विश्वास मिल रहा है. इस बार उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 300 से अधिक सीटें जीतकर फिर से सरकार बनाएगी.
बीजेपी की सरकार में गुंडों को संरक्षण नहीं दिया जाता
बिल्सी विधानसभा के कछला सरसौल उझानी बिल्सी में संबोधन के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने मतदाताओं को एकजुट रहने का आह्वान किया. अपने चिर परिचित अंदाज में उन्होंने भाजपा की उपलब्धियां गिनाई और कभी भी कार्यकर्ताओं का सिर न झुकने देने की बात कहकर उनमें उत्साह भरा. समाजवादी पार्टी पर वह हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता गुंडा माफियाओं की सरकार नहीं चाहती है. बीजेपी की सरकार में गुंडों को संरक्षण नहीं उनके वास्तविक स्थान पर पहुंचाया जाता है, इसलिए सुशासन को लेकर भाजपा को वोट करें. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा एवं कांग्रेस मिलकर भी चुनाव लड़ ले लेकिन, भाजपा 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री महेश चंद्र गुप्ता, सांसद संघमित्रा मौर्य, पूर्व जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य, डीसीबी के चेयरमैन उमेश राठौर सहित तमाम राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहे.