बदायूं: जिले के आलापुर थाना क्षेत्र के गभियाई नगला गांव में एक किशोर का शव खेत में पेड़ से लटका हुआ मिला. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने किशोर की हत्या करके उसके शव को पेड़ से लटका दिया. उधर, पुलिस का कहना है कि किशोर की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
महत्वपूर्ण बिंदु-
- संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव
- परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
- खेत में पानी भरने के दौरान किशोर का गांव के कुछ लोगों से हुआ था विवाद
जिले के आलापुर थाना क्षेत्र के गभियाई नगला गांव में एक 15 वर्षीय किशोर का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है, बताया जाता है कि किशोर खेत पर पानी भरने गया हुआ था. वहीं पर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया. जिसके बाद उन्होंने किशोर की हत्या करके उसके शव को पेड़ से लटका दिया.
वहीं पुलिस का कहना है कि, संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का शव मिला है मामले में जांच पड़ताल जारी है. सबूत के आधार पर जो भी सच होगा उसे सामने लाया जाएगा. मृतक के चाचा के मुताबिक, किशोर खेत पर पानी भरने गया हुआ था, इस दौरान उसकी गांव के ही कुछ लोगों से कहासुनी हो गई. जिसके बाद उन्होंने गला दबाकर किशोर की हत्या कर दी और उसका शव पेड़ से टांग दिया. उन्होंने कहा कि, हम लोगों को जब इस बारे में सूचना प्राप्त हुई तो दौड़कर सभी खेत पर पहुंचे. जहां उसका शव पेड़ से लटका हुआ था. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एक किशोर जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष है संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी डेड बॉडी मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, इस संबंध में पुलिस की जांच पड़ताल जारी है. सबूत के आधार पर जो भी सच सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-एसएसपी संकल्प शर्मा