बदायूं: जिले के जरीफनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक साथ 25 दलित परिवारों के धर्म परिवर्तन के लिए तैयार होने की बात सामने आते ही हड़कंप मच गया. दलित परिवारों का कहना था कि उनके साथ भेदभाव किया जाता है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने लोगों को किसी तरह समझाया.
क्या है पूरा मामला-
- जरीफनगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में धर्म परिवर्तन की खबर सुनते ही प्रशासन हरकत में आ गई.
- दरअसल ये दलित परिवार इस बात से आहत थे कि उन लोगों के साथ गांव में भेदभाव किया जाता है.
- इतना ही नहीं शादी और अन्य कार्यक्रम में भी इन लोगों को बुलाया नहीं जाता है.
- इसलिए इन लोगों ने धर्म परिवर्तन करने का मन बनाया था, हालांकि मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने इन सभी लोगों को समझाया.
- इसके बाद दलित परिवार के लोगों ने धर्म परिवर्तन का मन बदल लिया.
ये लोग इस बात से आहत थे कि भोज में यादव परिवार उन्हें बुलाते नहीं हैं और उनके साथ गलत व्यवहार किया जाता है. जानकारी मिलते ही एसडीएम को मौके पर भेजा गया और उन लोगों को समझाया गया.
-दिनेश सिंह, जिलाधिकारी, बदायूं