ETV Bharat / state

बेटी के अपहरण का किया विरोध तो पिता की गोली मारकर कर दी हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार - पिता की गोली मारकर हत्या

बदायूं में बेटी का अपहरण (Kidnapping of daughter) करने से रोकने पर बदमाशों ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 8:32 PM IST

एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने दी जानकारी

बदायूं: जिले के सादुल्लागंज गांव में बेटी का अपहरण करने का विरोध किया तो बदमाशों ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. एसएसपी का कहना है कि मामला पड़ोसियों में मामूली विवाद का था, जिसमे एक व्यक्ति की हत्या की गई है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दरसल, दातागंज कोतवाली क्षेत्र के सादुल्लागंज के रहने वाले सुधीर (40) की सोमवार देर रात हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि सोमवार सुधीर अपने घर पर लेटे हुए थे कि तभी रात आठ बजे के लगभग गांव के ही नन्हें उर्फ सोमेंद्र, सत्येंद्र, गजेंद्र उर्फ अत्तू घर में घुस गए और बेटी को उठाकर ले जाने लगे. जब सुधीर ने इसका विरोध किया तो नन्हे उर्फ सोमेंद्र ने गोली मार दी और फरार हो गए. परिजन सुधीर को जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-बहन की बदनामी का लिया बदला, किशोर ने नाबालिग को पहले छत से दिया धक्का, फिर रॉड से सिर पर वारकर मार डाला

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सुधीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सुधीर के परिजनों का कहना है कि नन्हे उर्फ सोमेंद्र सुधीर की बेटी पर गलत निगाह रखता था, इसलिए उसका अपहरण करने के उद्देश्य से वह घर में घुस आया था. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

एसएसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि सादुल्ला गंज ग्राम निवासी राजीवके द्वारा थाने पर सूचना दी गई कि उनके भाई सुधीर को पड़ोसियों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई. घटना में मुख्य अभियुक्त नन्हे को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य दो अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है. मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-मां बेटे के लिए प्रॉपर्टी में मांग रही थी हिस्सा, इसलिए प्रेमी ने दो नाबालिगों से करवा दी हत्या

एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने दी जानकारी

बदायूं: जिले के सादुल्लागंज गांव में बेटी का अपहरण करने का विरोध किया तो बदमाशों ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. एसएसपी का कहना है कि मामला पड़ोसियों में मामूली विवाद का था, जिसमे एक व्यक्ति की हत्या की गई है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दरसल, दातागंज कोतवाली क्षेत्र के सादुल्लागंज के रहने वाले सुधीर (40) की सोमवार देर रात हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि सोमवार सुधीर अपने घर पर लेटे हुए थे कि तभी रात आठ बजे के लगभग गांव के ही नन्हें उर्फ सोमेंद्र, सत्येंद्र, गजेंद्र उर्फ अत्तू घर में घुस गए और बेटी को उठाकर ले जाने लगे. जब सुधीर ने इसका विरोध किया तो नन्हे उर्फ सोमेंद्र ने गोली मार दी और फरार हो गए. परिजन सुधीर को जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-बहन की बदनामी का लिया बदला, किशोर ने नाबालिग को पहले छत से दिया धक्का, फिर रॉड से सिर पर वारकर मार डाला

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सुधीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सुधीर के परिजनों का कहना है कि नन्हे उर्फ सोमेंद्र सुधीर की बेटी पर गलत निगाह रखता था, इसलिए उसका अपहरण करने के उद्देश्य से वह घर में घुस आया था. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

एसएसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि सादुल्ला गंज ग्राम निवासी राजीवके द्वारा थाने पर सूचना दी गई कि उनके भाई सुधीर को पड़ोसियों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई. घटना में मुख्य अभियुक्त नन्हे को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य दो अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है. मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-मां बेटे के लिए प्रॉपर्टी में मांग रही थी हिस्सा, इसलिए प्रेमी ने दो नाबालिगों से करवा दी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.