बदायूंः Badaun से Lucknow जा रही भक्तों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त (Bus Accident) हो गई. हादसा मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर हजारा मोड़ के नजदीक शुक्रवार रात को हुआ. बस में करीब 54 श्रद्धालु सवार थे. सभी लोग राधा स्वामी के सत्संग में भाग लेने जा रहे थे तभी बस पलट गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक भक्तों से भरी बस उसावां थाना क्षेत्र में हजारा मोड़ के नजदीक जैसे ही पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा पलटी. इससे बस में सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. सभी श्रद्धालुओं को बस के अंदर से निकाला गया. बताया जा रहा है कि हादसे में करीब 24-25 श्रद्धालु घायल हुए हैं. फिलहाल सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है. इनमें कुछ श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल भी रेफर किया जा रहा है.
बताया गया कि मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे में बदायूं से लेकर शाहजहांपुर बॉर्डर तक गहरे गहरे गड्ढे हैं. टूरिस्ट बस मोड़ पर आकर गड्ढा बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित होते ही बस खाई में जाकर पलट गई. इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाला और इलाज के लिए सीएचसी भेजा. वहां इलाज के बाद कई श्रद्धालुओं को घर भेज दिया गया.
ये भी पढ़ेंः Lesbian Marriage: युवती ने गर्भवती सहेली की मंदिर में भरी मांग, कहा-पति की तरह दूंगी पूरा प्यार
ये भी पढ़ेंः Watch Video : व्यापारी को पीटने पर एसडीएम पर गिरी गाज, हटाया गया, वीडियो वायरल