बदायूं: जिले के जिला काजी और मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु हजरत शेख अब्दुल हमीद मुहम्मद सालिमुल कादरी बदायूंनी का रविवार निधन हो गया. हजरत सालिमुल कादरी 'सालिम मियां' का केवल मुस्लिम ही नहीं बल्कि हिन्दू भी बहुत आदर और सम्मान करते थे. शेख अब्दुल हमीद मुहम्मद सालिमुल कादरी बदायूंनी खानकाह-ए-कादरिया के सज्जादा नशीन भी थे, उनका आकस्मिक निधन होने के बाद उनके शव को कब्रिस्तान में दफन किया गया. उनके जनाजे में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान कोरोना नियमों की पूरी तरह अनदेखी की गई.
नहीं हुआ गाइडलाइन का पालन
कोरोना के चलते जनपद में आंशिक कर्फ्यू चल रहा है. इस दौरान शादी-विवाह तथा अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही लोग शामिल हो सकते हैं, लेकिन जिला काजी के जनाजे में भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान न तो शारीरिक दूरी का पालन किया गया और न ही लोगों ने मास्क लगा रखा था.
-
बदायूं मे सम्प्रदाय विशेष के धर्मगुरु के देहांत के पश्चात उनकी शवयात्रा मे काफी लोगों के एकत्रित होने के संदर्भ मे सुसंगत धाराओं मे थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत किया गया। SSP #budaunpolice द्वारा दी गयी बाइट। @Uppolice @adgzonebareilly @igrangebareilly pic.twitter.com/hhWsfi6fF4
— Budaun Police (@budaunpolice) May 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बदायूं मे सम्प्रदाय विशेष के धर्मगुरु के देहांत के पश्चात उनकी शवयात्रा मे काफी लोगों के एकत्रित होने के संदर्भ मे सुसंगत धाराओं मे थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत किया गया। SSP #budaunpolice द्वारा दी गयी बाइट। @Uppolice @adgzonebareilly @igrangebareilly pic.twitter.com/hhWsfi6fF4
— Budaun Police (@budaunpolice) May 10, 2021बदायूं मे सम्प्रदाय विशेष के धर्मगुरु के देहांत के पश्चात उनकी शवयात्रा मे काफी लोगों के एकत्रित होने के संदर्भ मे सुसंगत धाराओं मे थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत किया गया। SSP #budaunpolice द्वारा दी गयी बाइट। @Uppolice @adgzonebareilly @igrangebareilly pic.twitter.com/hhWsfi6fF4
— Budaun Police (@budaunpolice) May 10, 2021