बदायूं: राजनीतिक चर्चाओं के केंद्र में रहे सपा के पूर्व विधायक और हाल में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए आबिद रजा को एक धमकी भरा पत्र मिला है. इसमें उन्हें बड़े नेताओं के खिलाफ प्रचार करने पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
बदायूं में रविवार शाम से चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा, लेकिन इस बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. हाल में ही पूर्व विधायक आबिद रजा सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. आबिद रजा को एक पत्र मिला है, जिसमें उनको बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसका जिक्र रविवार को उन्होंने मीडिया के सामने किया.
आबिद रजा ने बताया कि शनिवार शाम को जब प्रचार कर वापस लौटे तो उन्हें यह पत्र मिला, जिसमें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को देते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. आबिद रजा ने कहा कि क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबल, गंगा कटान का मुद्दा चुनाव प्रचार के दौरान उठा रहे हैं, इसलिए उन्हें धमकी मिल रही है.