बदायूं: शनिवार को सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह ने कस्बा उसावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने जच्चा-बच्चा केंद्र की व्यवस्थाओं को देखा और प्रसूताओं का हाल जाना. इस दौरान अस्पताल परिसर में स्वच्छता को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए. वहीं सीएचसी पर गैर हाजिर मिले डॉक्टर पर कार्रवाई की बात भी कही.
इसे भी पढ़ें :- बदायूं में फिल्म आयशा को लेकर मुस्लिम समुदाय का प्रदर्शन
सीएमओ ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
शनिवार को सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में अधिकारियों से कहा कि जच्चा बच्चा केंद्र में हमेशा विद्युत सप्लाई रहनी चाहिये और एसी भी चलना चाहिये. जच्चा बच्चा केंद्र पर तैनात स्टाफ नर्स सोनी से कहा कि जिस भी प्रसूता को भर्ती किया जाये, उसको डिलीवरी के बाद निर्देशित किया जाये कि वह मां के दूध के अलावा अपने बच्चे को कोई आाहर न दे.
वहीं सीएमओ ने सीएचसी उपस्थित रजिस्टर और ओपीडी रजिस्टर की जांच की. सीएचसी पर तैनात डॉ. जॉन सिंह 5 सितंबर से गायब चल रहे हैं, जिन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
उसावां ब्लाक क्षेत्र के सभी 19 एएनएम सेंटर के ग्राम प्रधानों और आशा बहुओं को बुलाकर सीएमओ ने बैठक कर कहा कि वे अपने ग्राम पंचायत के एएनएम सेंटर की साफ सफाई और बिल्डिंग पुताई स्वचालित कराएं. वहां सभी एएनएम स्टाफ की तैनाती की जाएगी और दो स्टाफ वहां पर टीकाकरण करने जाएंगे.
सीएचसी पर तैनात डॉ. जॉन सिंह 5 सितंबर की ओपीडी में थे. तब से आज तक ओपीडी से गायब हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उसावा ब्लाक के सभी एएनएम सेंटर को स्वचालित कराया जाएगा.
-डॉ. मनजीत सिंह, प्रभारी सीएमओ