बदायूं: जनपद में स्थापित हुई नई BSL-2 लैब का उद्घाटन सीएम योगी लखनऊ से ऑनलाइन करेंगे. अब बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भी BSL-2 लैब खुल जाने के बाद कोरोना की जांच के लिये सैंपल अन्य जिलों में नहीं भेजने पड़ेंगे. वहीं मेडिकल कॉलेज में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच हेतु BSL-2 लैब का सीएम योगी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इस दौरान डीएम कुमार प्रशांत ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस बीच उन्होंने लैब की व्यवस्था की स्थिति को भी जाना. लैब में प्रतिदिन 92 लोगों की जांच प्रतिदिन की जाएगी. प्रत्येक जांच के लिए करीब 6 घंटे लगेंगे.
लैब को बनाने के लिये तकरीबन 1 करोड़ रुपये का खर्च आया है. लैब की मशीनें उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन द्वारा भेजी गई हैं. इसकी लागत करीब 70 लाख रुपये और 24 लाख रुपये लैब को बनाने में खर्च हुए हैं. लैब की जिम्मेदारी डॉक्टर वशिष्ठ को दी गई है, जो बरेली से आये हैं. वहीं पैथोलॉजी के साथ यहां के स्टॉफ को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज से भेजा गया है. अभी तक जनपद की जांच को बरेली, अलीगढ़, लखनऊ और नोएडा जनपदों में भेजा जाता था.
डीएम कुमार प्रशांत ने बताया कि उद्घाटन के पहले लैब का निरीक्षण किया गया है. यह जनपद के लिए बड़ी खुशी की बता है कि आज सीएम योगी लैब का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद टेस्टिंग चालू हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें- बदायूं में वैध कनेक्शन धारक पर लगाया बिजली चोरी का आरोप