बदायूं: जनपद के उसावां थाना क्षेत्र में भाजपा नेता किशनपाल सागर की हत्या के बाद पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच लाख की राहत राशि स्वीकृत हो गई है. यह राशि उनकी पत्नी के खाते में डीपीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी. यह जानकारी क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह ने पीड़ित के घर जाकर दी.
दरअसल, 12 मई को भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष किशनपाल सागर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. किशनपाल पार्टी गतिविधियों में काफी सक्रिय रहते थे. इसलिए भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह समेत सभी भाजपाई लगातार पीड़ित परिवार की मदद में लगे हैं. विधायक की सिफारिश पर सीएम योगी ने मृतक किशनपाल के परिवार की मदद के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है.
50 लोगों को मिला मुचलके के नोटिस
किशनपाल हत्याकांड के बाद से पुलिस खासी सक्रिय है. पुलिस अब तक गोपनीय जांच कर 50 लोगों को मुचलका पाबंद किया है. सूचना नोटिस पहुंचने से पाबंद किए गए लोगों में खलबली मच गई है.
भाजपा कार्यकर्ता किशनपाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी. मेरे आग्रह पर सीएम ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.
राजीव कुमार सिंह, भाजपा विधायक