बदायूं: जिलाधिकारी और एसएसपी ने बदायूं जिला जेल में सोमवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के दौरान अधिकारियों के सामने कई खामियां भी नजर आई, जिसको लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए. इस दौरान अधिकारियों ने जेल में बने अस्पताल का भी दौरा किया और सुनियोजित तरीके से कैदियों के इलाज करने की बात कही.
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत और एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने भारी पुलिस बल के साथ जेल का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने पुलिस की 4 दल बनाकर बैरकों में चेकिंग कराई. इस दौरान पुलिस टीम के साथ एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव और एसपी देहात सुरेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे. हालांकि इस छापेमारी के दौरान कोई अनावश्यक चीजें नहीं मिलीं.
पढ़ें: आजमगढ़: पति, पत्नी और मासूम की हत्या, 2 बच्चे भी घायल
वहीं जांच के दौरान कुछ ऐसी बातें भी सामने आई, जिसे लेकर अधिकारियों ने सख्त आदेश दिए. खास तौर पर कैदियों के परिजनों द्वारा थैलियों में लाए जा रहे सामान पर अधिकारियों ने आपत्ति जताई और आगे से ऐसा न होने की हिदायत भी दी. साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग खत्म करने की सरकार की मुहिम के तहत पॉलिथीन न इस्तेमाल करने के भी निर्देश दिए.
4 पुलिस दलों ने अलग-अलग बैरकों में आकस्मिक निरीक्षण किया. जिला प्रशासन को जेल में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर निर्देश दिए गए. वहीं स्टॉक में दवाओं का मिलान सही ढंग से नहीं था, उसे भी ठीक करने के लिए निर्देशित किया गया है.
कुमार प्रशांत, जिलाधिकारी