बदायूं: जिले के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित एक बुलेट शोरूम के वर्कशॉप में आग लग गई. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
शार्ट सर्किट से लगी आगजिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र इलाके में अलापुर रोड पर रॉयल इनफील्ड का शोरूम स्थित है. बुलेट शोरूम के वर्कशॉप और गोदाम में शार्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई. पास ही रहने वाले लोगों ने जब गोदाम से धुआं निकलता हुआ देखा तो स्थानियों ने इसकी सूचना फायर विभाग को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शोरूम में आग लगने से होने वाले नुकसान का अनुमान अभी नहीं लगाया जा सका है.
पढ़ें- बदायूं: थाना परिसर में हुआ मंदिर का जीर्णोद्धार, DM-SSP ने की पूजा