बदायूं: न्यायालय के आदेश पर विक्रमपुर चरसोरा में गुरुवार को जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया. ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर भवन निर्माण करा लिया गया था.
एडीएम प्रशासन स्वयं पुलिस फोर्स व जेसीबी के साथ पहुंचे और अवैध कब्जे की पैमाइश कराकर ढहा दिया. सरकारी जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों ने भवन निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया था.
- भू-माफिया के द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को प्रशासनिक एवं पुलिस टीम की मौजूदगी में जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया.
- उच्च न्यायालय के आदेश पर जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत की जमीन पर हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया.
- प्रशानिक टीम के मुताबिक भू-माफिया ने ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर भवन निर्माण करा लिया था.
- गुरुवार को एडीएम प्रशासन राम निवास शर्मा पुलिस फोर्स, जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध कब्जे की पैमाइश कराकर जेसीबी से ढहा दिया.
- सरकारी जमीन पर गांव के ही भू-माफिया ने भवन निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया था.