बदायूं: लॉकडाउन के चलते जो लोग घरों में बैठ कर अपना समय मोबाइल से पास कर रहे हैं, उनके लिये ये खबर काम की है. जिले के बिल्सी कस्बे में लोगों के फोन पर आजकल वीडियो कॉल आ रही है. कॉल करने वाला लड़का या लड़की अश्लील बात करती है उसके साथ ही अश्लील वीडियो भी चलता है. इस दौरान दूसरी तरफ बैठा व्यक्ति जब कॉल पर बातें करने लगता है तो दूसरी स्क्रीन रिकार्डिंग कर वीडियो रिकार्ड कर लिया जाता है. इसके बाद उसे ब्लैकमेल किया जाता है.
वीडियो कॉल कर हो रही ठगी. जिले में कई मामले ऐसी ही ठगी के सामने आये हैं. जिसके बाद कुछ लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कालिंग वाले सभी नंबर अन्य प्रांतों के थे.ऐसे देते हैं ब्लैकमेलिंग की घटनाओं को अंजाम
जिन लोगों के पास इस प्रकार की कॉल आयी उन्होंने बताया कि अननोन नंबर से उनके फोन पर वीडियो कॉल आई, जिसे रिसीव करने पर उधर से बात करने वाले ने बात करते-करते अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिये और अश्लील बातें करना शुरू कर दिया, लेकिन इस प्रकार की कॉल जिनके पास आयी थी, उन्हें ये नहीं पता था कि उनका वीडियो कॉल करने वाला रिकॉर्ड कर रहा है. इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब उधर से उनका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल साइट्स पर वायरल करने की धमकी देते हुए उनके खाते में रुपए डालने की बात की गई. कुछ लोग इस ब्लैकमेलिंग का शिकार भी हो गए, वहीं कुछ लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की.
सीओ अनिरुद्ध सिंह ने लोगों से साइबर ठगों से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने कहा अब तक लगभग ऐसे 10 मामले उनके संज्ञान में आ चुके हैं. ब्लैकमेलरों ने साइबर अपराध का एक नया तरीका ईजाद किया है. उन्होंने बताया कि ऐसे नंबरों को ट्रेस किया गया तो वह अन्य प्रांतों के निकले. पुलिस जल्द से जल्द इन साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.