ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा- अधिकांश नगर पंचायतों और नगरपालिकाओं में जीतेगी बीजेपी

नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण से पहले बदायूं में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बंदायू में चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं ने अच्छी तैयारी की है. बीजेपी अधिक से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

BJP state president Bhupendra Singh Chowdhary
BJP state president Bhupendra Singh Chowdhary
author img

By

Published : May 5, 2023, 2:14 PM IST

बदायूंः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी शुक्रवार को बदायूं पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. बदायूं में नगर निकाय चुनाव का मतदान यानी 11 मई को होगा.

कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दो चरणों में नगर निकाय के चुनाव प्रस्तावित हैं. 4 मई को प्रथम चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. बदायूं में भी दूसरे चरण में 11 मई को चुनाव होगा. सभी कार्यकर्ताओं के बीच में पहुंचकर इसी के लिए तैयारियों की समीक्षा की गई है. जिले मे संगठन के लोगों ने जिस प्रकार की तैयारियां की हैं. आगामी 11 तारीख को बीजेपी अधिकांश नगर पंचायत और नगरपालिका को जीतने जा रही है.

4 मई को हुए कम वोटिंग प्रतिशत को लेकर चौधरी ने कहा, बड़ी जनसख्या वाले जो शहर हैं, उनमें मतदान का प्रतिशत कम रहा है. संगठन के स्तर पर हम इस पर चर्चा कर रहे हैं कि हमें और व्यापक स्तर पर लोगों के बीच में जाना चाहिए. हम अपने एजेंडे को लेकर जनता के बीच में जाएंगे, तो निश्चित रूप से हम लोगों को सफलता मिलेगी.

बागी प्रत्याशियों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग घोषित प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ लगातार निष्कासन की कार्रवाई की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी अपने सारे कार्यक्रम तथा चुनाव में कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रखती है. हम अपने एजेंडे के साथ जनता के बीच में जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः यूपी निकाय चुनाव: सीएम योगी की हापुड़-मेरठ, बुलंदशहर और गाजियाबाद जनसभा आज

बदायूंः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी शुक्रवार को बदायूं पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. बदायूं में नगर निकाय चुनाव का मतदान यानी 11 मई को होगा.

कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दो चरणों में नगर निकाय के चुनाव प्रस्तावित हैं. 4 मई को प्रथम चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. बदायूं में भी दूसरे चरण में 11 मई को चुनाव होगा. सभी कार्यकर्ताओं के बीच में पहुंचकर इसी के लिए तैयारियों की समीक्षा की गई है. जिले मे संगठन के लोगों ने जिस प्रकार की तैयारियां की हैं. आगामी 11 तारीख को बीजेपी अधिकांश नगर पंचायत और नगरपालिका को जीतने जा रही है.

4 मई को हुए कम वोटिंग प्रतिशत को लेकर चौधरी ने कहा, बड़ी जनसख्या वाले जो शहर हैं, उनमें मतदान का प्रतिशत कम रहा है. संगठन के स्तर पर हम इस पर चर्चा कर रहे हैं कि हमें और व्यापक स्तर पर लोगों के बीच में जाना चाहिए. हम अपने एजेंडे को लेकर जनता के बीच में जाएंगे, तो निश्चित रूप से हम लोगों को सफलता मिलेगी.

बागी प्रत्याशियों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग घोषित प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ लगातार निष्कासन की कार्रवाई की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी अपने सारे कार्यक्रम तथा चुनाव में कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रखती है. हम अपने एजेंडे के साथ जनता के बीच में जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः यूपी निकाय चुनाव: सीएम योगी की हापुड़-मेरठ, बुलंदशहर और गाजियाबाद जनसभा आज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.