ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने महागठबंधन पर उठाए सवाल, कहा-जनता को भटकाने के सिवाय कोई काम नहीं है - Lok Sabha Elections 2024

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) बदायूं में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से 2024 के लोकसभा चुनाव में जुटने के लिए आह्वान किया. वहीं, विपक्ष पर जमकर तंज कसा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 10:26 PM IST

Updated : Jun 22, 2023, 10:57 PM IST

बदायूं: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गुरुवार को बदायूं पहुंचे. यहां उन्होंने प्रबुद्व सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में जुटने के लिए आह्वान किया. इसके साथ प्रदेश अध्यक्ष ने शहर में लोगों के संपर्क से समर्थन तक कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान भूपेंद्र चौधरी के साथ सांसद और विधायक सहित पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से वार्ता करते हुए सवालों के जवाब भी दिए और विपक्ष पर जुबानी हमले भी किए. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के पास जनता को भटकाने के सिवा कोई काम नहीं है. इसी के चलते वह महागठबंधन का राग अलापते हैं. पूर्व में किए गए उनके गठबंधन जनता देख चुकी है. इनका काम देश की जनता का तत्कालिक मुद्दों को लेकर ध्यान भटकाना है. लेकिन, देश की जनता सब जानती है. इसके साथ ही विपक्षी पार्टी के नेताओं को सीजनल बताया है.


गौरतलब है कि भूपेंद्र चौधरी ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में लिए उनका लक्ष्य राज्य की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करना होगा. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम के रूप में चुना जाना है. इसके लिए, " मैं अपने कैडर से यह सुनिश्चित करने का आह्वान करता हूं कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनावों में यूपी से सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करें". उनके इस बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी यूपी की सभी 80 संसदीय सीटों पर हार का स्वाद चख सकती है.

यह भी पढे़ं: तीसरे मोर्चे की कवायद से जयंत की दूरी, अखिलेश यादव पटना में विपक्षी एकजुटता पर करेंगे मंथन

बदायूं: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गुरुवार को बदायूं पहुंचे. यहां उन्होंने प्रबुद्व सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में जुटने के लिए आह्वान किया. इसके साथ प्रदेश अध्यक्ष ने शहर में लोगों के संपर्क से समर्थन तक कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान भूपेंद्र चौधरी के साथ सांसद और विधायक सहित पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से वार्ता करते हुए सवालों के जवाब भी दिए और विपक्ष पर जुबानी हमले भी किए. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के पास जनता को भटकाने के सिवा कोई काम नहीं है. इसी के चलते वह महागठबंधन का राग अलापते हैं. पूर्व में किए गए उनके गठबंधन जनता देख चुकी है. इनका काम देश की जनता का तत्कालिक मुद्दों को लेकर ध्यान भटकाना है. लेकिन, देश की जनता सब जानती है. इसके साथ ही विपक्षी पार्टी के नेताओं को सीजनल बताया है.


गौरतलब है कि भूपेंद्र चौधरी ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में लिए उनका लक्ष्य राज्य की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करना होगा. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम के रूप में चुना जाना है. इसके लिए, " मैं अपने कैडर से यह सुनिश्चित करने का आह्वान करता हूं कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनावों में यूपी से सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करें". उनके इस बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी यूपी की सभी 80 संसदीय सीटों पर हार का स्वाद चख सकती है.

यह भी पढे़ं: तीसरे मोर्चे की कवायद से जयंत की दूरी, अखिलेश यादव पटना में विपक्षी एकजुटता पर करेंगे मंथन

Last Updated : Jun 22, 2023, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.