ETV Bharat / state

लोगों के लिए मास्क बना रही भाजपा सांसद की बेटी - बदायूं में लॉकडाउन

यूपी में बदायूं के आंवला लोकसभा के सांसद धर्मेंद्र कश्यप की बेटी कीर्ति कश्यप और पत्नी सरोज कश्यप कोरोना वायरस से बचने के लिए गरीबों के लिए मास्क बना रही हैं. वह यह मास्क घर पर ही खुद व अपनी टीम के साथ तैयार करती हैं. वह और उनकी टीम प्रतिदिन 200 से 300 मास्क तैयार कर रही हैं.

badaun lockdown news
कीर्ती कश्यप
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 12:34 PM IST

बदायूं: आवंला सांसद धमेन्द्र कश्यप की बेटी कीर्ति कश्यप, पत्नी सरोज कश्यप कोरोना वायरस से बचने के लिए गरीबों के लिए मास्क बना रही हैंं. वह यह मास्क अपनी टीम के साथ अपने निज निवास पर तैयार कर रहीं हैं.

निजी आवास पर तैयार कर रही मास्क
पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. वहीं सभी डॉक्टर्स, नर्स, स्वच्छताकर्मी, पुलिसकर्मी इस महामारी से राष्ट्र के हित में मुकाबला कर रहे हैं. जब से लॉकडाउन की घोषणा हुई तब से कीर्ति अपने निजी आवास ग्राम कंधरपुर में एक टीम को तैयार कर मास्क को स्वयं बना रही हैं. इन मास्कों को आंवला संसदीय क्षेत्र में उन्हें दिया जा रहा है, जिनके पास मास्क नहीं है. इस महामारी से बचने के लिए मास्क की विशेष आवश्यकता है.

प्रतिदिन तैयार करते है 200 से 300 मास्क
भाजपा सांसद की बेटी कीर्ति कश्यप ने एक टीम को तैयार किया, जिसमें राजेश कश्यप, सत्यपाल कश्यप, सुरेंद्र कश्यप, अरुण कश्यप, अचंल सक्सेना, सोहनलाल मौर्य, रामबहोरन, छोटे, मुकेश ,कल्लू कश्यप शामिल हैं. सांसद पुत्री कीर्ति कश्यप प्रतिदिन 200-300 मास्कों अपने टीम के साथ तैयार करती हैं. यह प्रक्रिया लॉकडाउन तक चलेगी.

उसके बाद हर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा संसदीय क्षेत्र में हर गरीबों तक यह मास्क पहुंचाए जाएंगे. यह मास्क कोविड-19 से लड़ने और उससे जीतने में सहायता प्रदान करेंगे.

जल्द वितरित होंगे मास्क
सांसद पुत्री कीर्ति कश्यप ने बताया कि मैं अपनी माताजी और पिताजी के साथ राष्ट्रहित में मास्क बना रही हूं. मेरे साथ काम कर रही टीम गरीबों के हित में कार्य कर रही है. डॉक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी हमारे लिए रात-दिन सेवा में लगे हैं, उन्हीं के जज्बे को देखकर हमे प्रेरणा मिली. हम भी गरीबों के लिए मास्क तैयार कर रहे हैं और इनका वितरण जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा.

बदायूं: आवंला सांसद धमेन्द्र कश्यप की बेटी कीर्ति कश्यप, पत्नी सरोज कश्यप कोरोना वायरस से बचने के लिए गरीबों के लिए मास्क बना रही हैंं. वह यह मास्क अपनी टीम के साथ अपने निज निवास पर तैयार कर रहीं हैं.

निजी आवास पर तैयार कर रही मास्क
पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. वहीं सभी डॉक्टर्स, नर्स, स्वच्छताकर्मी, पुलिसकर्मी इस महामारी से राष्ट्र के हित में मुकाबला कर रहे हैं. जब से लॉकडाउन की घोषणा हुई तब से कीर्ति अपने निजी आवास ग्राम कंधरपुर में एक टीम को तैयार कर मास्क को स्वयं बना रही हैं. इन मास्कों को आंवला संसदीय क्षेत्र में उन्हें दिया जा रहा है, जिनके पास मास्क नहीं है. इस महामारी से बचने के लिए मास्क की विशेष आवश्यकता है.

प्रतिदिन तैयार करते है 200 से 300 मास्क
भाजपा सांसद की बेटी कीर्ति कश्यप ने एक टीम को तैयार किया, जिसमें राजेश कश्यप, सत्यपाल कश्यप, सुरेंद्र कश्यप, अरुण कश्यप, अचंल सक्सेना, सोहनलाल मौर्य, रामबहोरन, छोटे, मुकेश ,कल्लू कश्यप शामिल हैं. सांसद पुत्री कीर्ति कश्यप प्रतिदिन 200-300 मास्कों अपने टीम के साथ तैयार करती हैं. यह प्रक्रिया लॉकडाउन तक चलेगी.

उसके बाद हर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा संसदीय क्षेत्र में हर गरीबों तक यह मास्क पहुंचाए जाएंगे. यह मास्क कोविड-19 से लड़ने और उससे जीतने में सहायता प्रदान करेंगे.

जल्द वितरित होंगे मास्क
सांसद पुत्री कीर्ति कश्यप ने बताया कि मैं अपनी माताजी और पिताजी के साथ राष्ट्रहित में मास्क बना रही हूं. मेरे साथ काम कर रही टीम गरीबों के हित में कार्य कर रही है. डॉक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी हमारे लिए रात-दिन सेवा में लगे हैं, उन्हीं के जज्बे को देखकर हमे प्रेरणा मिली. हम भी गरीबों के लिए मास्क तैयार कर रहे हैं और इनका वितरण जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.