बाराबंकी: बाढ़ बचाव और राहत के लिए प्रभावित क्षेत्र सनावा में डीएम ने मौके पर पहुंचकर बाढ़ राहत रिहर्सल का आयोजन कराया. पहले प्राथमिक विद्यालय सनावा में जनता को बाढ़ से निपटने के उपाय बताए गए. उसके बाद घाघरा नदी में रिहर्सल कराया गया. रिहर्सल के दौरान नदी में डूब रहे लोगों को गोताखोर बाहर निकालकर लाए. डीएम, एसपी और अन्य जिले के अधिकारी मौके पर मौजूद थे.
बाढ़ से बचाव का किया गया रिहर्सल-
- बाढ़ बचाव और राहत के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में डीएम ने पहुंचकर बाढ़ राहत रिहर्सल का आयोजन कराया.
- बाढ़ पीड़ित लोगों को दवाईयां और जानवरों को भी दवाईयां बांटी गईं .
- सनावा और टेपरा गांव जाकर लोगों को बाढ़ से बचाव के लिए उपाय बताए.
- डीएम ने बताया कि जब बाढ़ आएगी तो ऐसे ही आप लोगों को बचाव और राहत कार्य करना है.
- बाढ़ के स्थाई समाधान के सवाल पर डीएम ने बताया कि यह प्राकृतिक नदियां हैं. इनसे छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता और करना भी नहीं चाहिए.
- डीएम ने बताया कि जो बंधे के बीच में लोग बसे हैं, उनके पुनर्वास के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं.
- उनको बंधे से बाहर निकालकर सरकारी जमीनों पर मकान दिया जाएगा.
- जिन गांवों में कटान लगी है, वहां पर कटान रोकने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.