बदायूं: जिले में यूनाइटेड फोरम के बैनर तले शुक्रवार को जिले भर के बैंक कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर चले गए हैं. कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर भी नारेबाजी भी की.
बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
- जिले के सभी बैंक कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर चले गए हैं.
- कर्मचारियों ने शहर के लाबेला चौक स्थित पीएनबी बैंक के सामने धरना प्रदर्शन किया.
- कर्मचारियों ने सरकार और वित्त मंत्रालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- उनकी मांग है कि जो उनका वेतन समझौता नवंबर 2017 में हुआ था वो भी अभी लंबित पड़ा हुआ है.
- सरकार केवल उसे टालने का काम कर रही है और हमारी बहुत सारी मांग पूरी नहीं हो रही है.
- कर्मचारियों का कहना है कि मांग पूरी नहीं होगी तो मार्च में फिर हड़ताल करेंगे.
- इस मामले में यूनाइटेड फोरम के जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा का कहना है कि हमारी सैलरी में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी होनी चाहिए.
- हमारी बहुत सी मांग हैं, जो पूरी नहीं की जा रही हैं.
- इसलिए हम दो दिन की हड़ताल कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-बदायूं: जहरखुरानी पर एआरएम ने बस चालकों और कंडक्टरों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश