बदायूं: भाई और बहन के रिश्ते का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन 15 अगस्त को है. बाजार में हर तरफ रंग बिरंगी राखियों की दुकानें सज गई है. जिले के टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे रक्षाबंधन मनाने के लिए एसएसपी ऑफिस पहुंचे. जहां बच्चों ने एसएसपी को राखी बांधकर मिठाई खिलाई.
एसएसपी ने मनाया रक्षाबंधन-
- जिले के एसएसपी ने स्कूल के बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया.
- बच्चे राखी बांधने के लिए एसएसपी ऑफिस पहुंचे.
- जहां उन्होंने एसएसपी को राखी बांधकर मिठाई खिलाई.
- एसएसपी ने सभी बच्चों को चॉकलेट गिफ्ट की.
- एसएसपी ने बच्चों से अपने भाईयों से हेलमेट पहनने की अपील करने को कहा.
राखी बांधने के लिए स्कूल के बच्चे आये थे. बच्चों को अपने भाईयों से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील करने को कहा गया, जिससे वो सड़क हादसे से बच सके.
-अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी