बदायूंः जिले में मंगलवार को पुलिस के सराहनीय काम के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया. पूरे साल में वह चाहे अयोध्या विवाद, मोहर्रम और सीएए को लेकर पुलिस का काम सराहनीय रहा. डीजीपी ने आदेश दिया था कि हर जिले में एसएसपी पुलिसकर्मियों को संबोधित कर उनका हौसला अफजाई करें.
इसे भी पढ़ें- बदायूं: जिला अस्पताल के रैन बसेरे में लटका मिला ताला
जिले के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया. साथ ही पुलिस के लिए बनी कल्याणकारी योजना के बारे में भी बताया. एसएसपी का कहना था कि डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया है, जिसमें जनपद की पुलिस ने बड़े सराहनीय काम किये थे. इसी क्रम में उनका मनोबल बढ़ाया गया है.