ETV Bharat / state

बदायूं: मलेरिया से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, कई जगहों पर किया गया छिड़काव - malaria department

बदायूं स्वास्थ्य विभाग मलेरिया से निपटने के लिए पहले ही अलर्ट है. विभाग सतर्कता बरतते हुए पहले ही जगह-जगह से सैंपल ले रहा है. जहां मच्छर के लार्वा मिल रहे हैं वहां छिड़काव भी कराया जा रहा है.

badaun
नालियों की जांच करते स्वास्थ्यकर्मी.
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 4:54 PM IST

बदायूं: जिले में मलेरिया विभाग ने इस बार मलेरिया से लड़ने की तैयारी पहले ही पूरी कर ली है. स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर में जगह-जगह नालियों के पानी की जांच कर रही है. साथ ही जहां जलभराव है, उन जगहों पर भी जांच की जा रही है. ये हर साल मई में फैलने वाले मलेरिया के प्रकोप को रोकने के लिए किया गया है.

पहले ही कोरोना का प्रकोप है और जिले में 14 मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग एक और चुनौती नहीं मोल लेना चाहता. इस लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. जगह-जगह नाली और जलभराव वाली जगहों का सैम्पल लिया जा रहा है और जहां भी मच्छर का लार्वा मिल रहा है, वहां पर छिड़काव किया जा रहा है.

वहीं जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर हरदत्त का कहना है कि इस बार पहले ही जगह-जगह सैंपल लिया जा रहा है और जहां भी लार्वा मिल रहा है, वहां छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने लोगों को ध्यान रखने को कहा कि आस-पास के इलाकों में जलभराव न होने दें.

बदायूं: जिले में मलेरिया विभाग ने इस बार मलेरिया से लड़ने की तैयारी पहले ही पूरी कर ली है. स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर में जगह-जगह नालियों के पानी की जांच कर रही है. साथ ही जहां जलभराव है, उन जगहों पर भी जांच की जा रही है. ये हर साल मई में फैलने वाले मलेरिया के प्रकोप को रोकने के लिए किया गया है.

पहले ही कोरोना का प्रकोप है और जिले में 14 मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग एक और चुनौती नहीं मोल लेना चाहता. इस लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. जगह-जगह नाली और जलभराव वाली जगहों का सैम्पल लिया जा रहा है और जहां भी मच्छर का लार्वा मिल रहा है, वहां पर छिड़काव किया जा रहा है.

वहीं जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर हरदत्त का कहना है कि इस बार पहले ही जगह-जगह सैंपल लिया जा रहा है और जहां भी लार्वा मिल रहा है, वहां छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने लोगों को ध्यान रखने को कहा कि आस-पास के इलाकों में जलभराव न होने दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.