बदायूंः जनपद के एसएसपी ने उझानी कोतवाली में महिला कांस्टेबल (Badaun female constable ) और मुंशी के बीच हुए विवाद को लिया संज्ञान में ले लिया. जिसके बाद इस मामले में थाने के इंस्पेक्टर, दरोगा और एक मुंशी को निलंबित कर दिया है.
शुक्रवार को उझानी कोतवाली में महिला कांस्टेबल की ओर से मुंशी के खिलाफ उत्पीड़न का केस दर्ज कराया गया था. मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने महिला सिपाही के आरोप लगाने के बाद उझानी थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह, एसएसआई अनूप सिंह व मुंशी गुलाब सिंह को निलंबित कर दिया है. महिला कांस्टेबल ने विरादरीवाद के चलते उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस मामले में महिला कांस्टेबल ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर आत्मदाह का भी प्रयास किया था.
यह भी पढ़ें- हेमा मालिनी को फिर याद आए भगवान श्री कृष्ण, आगामी लोकसभा में यह है उनकी प्लानिंग
बता दें कई दिनों से उझानी कोतवाली राजनीति का अड्डा बना हुआ था. जिससे वहां पर पहुंच रहे फरियादियों की भी सुनवाई नहीं हो पा रही थी. इसके बाद एक महिला कांस्टेबल के बीच मुंशी का विवाद हो गया. जिस पर शनिवार को एसएसपी ने एक्शन लेते हुए तीन लोगों को निलंबित कर दिया.
यह भी पढ़ें- विधानसभा में तीन पत्ती गेम खेल रहे थे विधायक, अखिलेश ने वीडियो ट्वीट कर साधा निशाना