ETV Bharat / state

बदायूं : किसान को बंधक बनाकर अफीम काट ले गए बदमाश - यूपी न्यूज

बदायूं में थाना उसावां के गांव गौंतरा में बदमाशों ने किसान को बंधक बनाकर अफीम की फसल काट ली और फरार हो गए. किसान की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

किसान को बंधक बनाकर अफीम काट ले गए बदमाश.
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 8:35 PM IST

बदायूं: अफीम की खेती करने वाले किसानों पर इन दिनों बदमाशों का गिरोह आफत बनकर टूट रहा है. ऐसा ही मामला जिले के थाना उसावां क्षेत्र के ग्राम गौंतरा का है. जहां बदमाश एक किसान को बंधक बनाकर अफीम की फसल को काट ले गए. मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है. वहीं पुलिस मामले की जांच का आश्वासन दे रही है.

किसान को बंधक बनाकर अफीम काट ले गए बदमाश.

जानें क्या है पूरा मामला

  • उसावां इलाके के गांव गौंतरा में संतोष ने अफीम की खेती के लिए पट्टा लिया है.
  • इस खेत पर गांव के ही ओम प्रकाश संयुक्त रूप से खेती करते हैं.
  • गांव के नजदीक खेत में अफीम की फसल की निगरानी के लिए ओमप्रकाश कल रात खेत पर मौजूद थे.
  • तभी दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने धावा बोला और उन्होंने मारपीट करते हुए ओमप्रकाश को बंधक बना लिया.
  • साथ ही असलहा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी.
  • बदमाश खेत में अफीम की खड़ी फसल को काट कर फरार हो गए.

10 आरी की फसल बदमाश लूट ले गए हैं और उनके हाथ में तलवार, लाठी, देशी कट्टा और अन्य हथियार थे.

-ओमप्रकाश, किसान

थाना उसावां में तहरीर दे दी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. जो भी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

-संतोष कुमार, खेत मालिक

बदायूं: अफीम की खेती करने वाले किसानों पर इन दिनों बदमाशों का गिरोह आफत बनकर टूट रहा है. ऐसा ही मामला जिले के थाना उसावां क्षेत्र के ग्राम गौंतरा का है. जहां बदमाश एक किसान को बंधक बनाकर अफीम की फसल को काट ले गए. मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है. वहीं पुलिस मामले की जांच का आश्वासन दे रही है.

किसान को बंधक बनाकर अफीम काट ले गए बदमाश.

जानें क्या है पूरा मामला

  • उसावां इलाके के गांव गौंतरा में संतोष ने अफीम की खेती के लिए पट्टा लिया है.
  • इस खेत पर गांव के ही ओम प्रकाश संयुक्त रूप से खेती करते हैं.
  • गांव के नजदीक खेत में अफीम की फसल की निगरानी के लिए ओमप्रकाश कल रात खेत पर मौजूद थे.
  • तभी दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने धावा बोला और उन्होंने मारपीट करते हुए ओमप्रकाश को बंधक बना लिया.
  • साथ ही असलहा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी.
  • बदमाश खेत में अफीम की खड़ी फसल को काट कर फरार हो गए.

10 आरी की फसल बदमाश लूट ले गए हैं और उनके हाथ में तलवार, लाठी, देशी कट्टा और अन्य हथियार थे.

-ओमप्रकाश, किसान

थाना उसावां में तहरीर दे दी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. जो भी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

-संतोष कुमार, खेत मालिक

Intro:बदायूं:किसान को बंधक बनाकर बदमाशो अफ़ीम की फसल काट लीBody:बदायूं:दातागंज विधानसभा क्षेत्र के किसान को बंधक बना कर बदमाशों ने अफ़ीम की फसल कट ली।घटना उसावां थाना क्षेत्र ग्राम गौतरा

बदायूं:दातागंज विधानसभा क्षेत्र में ग्राम गौतरा रात में किसान को बंधक बनाकर अफ़ीम की फसल कट ली।
यह वारदात रविवार की रात करीब 1.30 से 3 बजे के बीच हुई। थाना उसावां क्षेत्र के ग्राम गौतरा में संतोष कुमार पुत्र नेतराम को अफीम की खेती के लिए 10 आरी का पट्टा मिला है। इस पर गावँ के ही ओम प्रकाश पुत्र गंगाराम संयुक्त रूप से खेती करते हैं। गांव के नजदीक खेत में अफीम की फसल की निगरानी के लिय भी ओमप्रकाश कल रात खेत पर मौजूद थे। वे रात के अंधेरे में फसल की निगरानी में जुटे थे। तभी एकाएक 2 दर्जन से अधिक बदमाशों ने धावा बोला। सभी के मुंह बंधे हुए थे। उन्होंने मारपीट करते हुए ओमप्रकाश को बंधक बना लिया। मुंह पर कपड़ा बांधते हुए बदमाशों ने ओमप्रकाश के हाथ पीछे की ओर बांधे और करीब 3 से 4 खेत दूर जमीन पर उलटा पटक दिया। इतना ही नहीं, वारदात को अंजाम देने से पूर्व बदमाशों ने ओमप्रकाश की कनपटी पर देशी कट्टा अड़ा दिया और धमकाया कि विरोध किया तो जान से हाथ धो बैठोगे। मजबूर किसान खेत में उलटा रहा करीब 3 घंटे से अधिक बदमाशों ने खेत में खड़ी फसल के डोडे काट लिए और फरार हो गए। घायल ओमप्रकाश ने बताया 10 आरी की फसल के डोडे बदमाश लूट ले गए हैं। उनके हाथ में तलवार, लाठी, देशी कट्टा व अन्य हथियार थे। इधर खेत मालिक संतोष कुमार पुत्र नेतराम ने थाना उसावां में तहरीर दे दी है
थानाध्यक्ष राजीव कुमार कहा इस पुरे प्रकारण की जाँच की जा रही है। जो भी होगा उसके खिलाफ कार्यवाई कड़ी से कड़ी की जायेगी ।Conclusion:viweal-3
UP
Hemant kumar
Dataganaj Badaun
Ph-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.