बदायूं: अफीम की खेती करने वाले किसानों पर इन दिनों बदमाशों का गिरोह आफत बनकर टूट रहा है. ऐसा ही मामला जिले के थाना उसावां क्षेत्र के ग्राम गौंतरा का है. जहां बदमाश एक किसान को बंधक बनाकर अफीम की फसल को काट ले गए. मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है. वहीं पुलिस मामले की जांच का आश्वासन दे रही है.
जानें क्या है पूरा मामला
- उसावां इलाके के गांव गौंतरा में संतोष ने अफीम की खेती के लिए पट्टा लिया है.
- इस खेत पर गांव के ही ओम प्रकाश संयुक्त रूप से खेती करते हैं.
- गांव के नजदीक खेत में अफीम की फसल की निगरानी के लिए ओमप्रकाश कल रात खेत पर मौजूद थे.
- तभी दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने धावा बोला और उन्होंने मारपीट करते हुए ओमप्रकाश को बंधक बना लिया.
- साथ ही असलहा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी.
- बदमाश खेत में अफीम की खड़ी फसल को काट कर फरार हो गए.
10 आरी की फसल बदमाश लूट ले गए हैं और उनके हाथ में तलवार, लाठी, देशी कट्टा और अन्य हथियार थे.
-ओमप्रकाश, किसान
थाना उसावां में तहरीर दे दी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. जो भी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-संतोष कुमार, खेत मालिक