बदायूं: जिले में शनिवार को गठबंधन की महारैली का आयोजित होने जा रही है. इस रैली पर सभी की नजर बनी हुई है ,तीनों पार्टी के कार्यकर्ता जोरदार तरीके से रैली की तैयारियों में भी लगे हुए हैं, क्योंकि पहली बार जिले में तीनों दलों के प्रमुख नेता एक साथ एक ही मंच को साझा करेंगे , रैली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बसपा सुप्रीमो मायावती और राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह मौजूद रहेंगे
जिले के मुजरिया गांव में शनिवार को सुबह 11 बजे गठबंधन रैली आयोजित की जा रही है, रैली को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. पंडाल भी काफी बड़ा बनाया जा रहा है और काफी लोगों के आने की भी उम्मीद है, यहां गठबंधन के नेता काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा होने की उम्मीद कर रहे है.
वहीं बदायूं लोकसभा सीट से गठबंधन ने सांसद धर्मेंद्र यादव को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी डॉ संघमित्र मौर्य को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने बदायूं से पांच बार के सांसद सलीम इकबाल शेरवानी पर अपना दांव खेला है. रैली को लेकर गठबंधन में शामिल तीनों पार्टियों के लोग दिन-रात भाग दौड़ करके अधिक से अधिक भीड़ जुटाने में लगे हैं, जिससे अपनी पार्टी के नेतृत्व को ताकत का अंदाजा करवाया जा सके.
वहीं प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, जिससे कि जनसभा में भारी मात्रा में अगर भीड़ पहुंचती है तो उससे कोई परेशानी न हो और लोगों की आवाजाही पर कोई खास फर्क न पड़े. इसके लिए प्रशासन ने रूट डायवर्जन भी किया है साथ ही जनसभा स्थल के पास ही हेलीपैड का निर्माण कार्य भी चल रहा है, साथ ही नेताओं की सुरक्षा के लिये शनिवार को सभा स्थल पर काफी मात्रा में फोर्स मौजूद रहेगी.