बदायूं: प्रधानमंत्री मोदी के सोशल डिस्टेंस फार्मूले को बदायूं के दुकानदारों ने भी अपनाया है. शहर में मेडिकल स्टोर की तमाम दुकानें खोली गई है और साथ ही रोजमर्रा की जरूरतों की दुकानें भी खोली गई हैं. इसके अतिरिक्त फल और सब्जी की दुकानें भी प्रशासन जगह-जगह खुलवा रही हैं. इन सब में सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले को अपनाया जा रहा है, जिसमें नागरिक भी अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं.
प्रशासन करा रही लोगों के बीच सोशल डिस्टेंट
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी दोनों ही लगातार कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दे रहे हैं. शहर भर में दवाओं की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा देखने को मिल रहा है. जहां सर्किल में लोग खड़े हुए थे, इन सर्किल की दूरी आपस में 1 से 2 मीटर की रखी गई है.
एक आदमी दवा लेकर आगे बढ़ जा रहा था, तभी दूसरा व्यक्ति दवा लेने को आगे बढ़ रहा है. इसी प्रकार का नजारा सब्जी एवं फलों की दुकानों पर भी देखने को मिला. इस निर्देश को जनता पालन किए और सतर्क भी नजर आए.
वहीं नागरिकों की मांग है कि प्रशासन वार्ड वाइज इस बात को मीडिया के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवाएं. किस किस एरिया में किन-किन आवश्यक वस्तुओं की कौन-कौन सी दुकानें खुली हुई है. किराने की दुकान बंद है, जिससे लोगों को रोजमर्रा की जरूरत नहीं मिल पा रही है. लोगों को अब आटे की किल्लत भी अब होने लगी है.
मेडिकल स्टोर पर सर्कल बनवा कर हम लोग लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग में खड़ा कर रहे हैं. इससे वह दुकानों से अपनी दवाइयां ले सकें और उन्हें कोई परेशानी भी न हो. राशन और किराने की लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए आईटीसी से टाइअप किया है. जिन लोगों को राशन की किल्लत हो रही है, उनके घरों पर राशन उपलब्ध करवाया जा सके.
-जिलाधिकारी,कुमार प्रशांत