बदायूं: बीजेपी सपा के जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई थी. इसके साथ ही 35 सदस्यों का अपने पक्ष में होने का दावा किया था. इसको लेकर 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है.
इसकी तैयारी को लेकर आज शनिवार को एडीएम और एसपी सिटी ने जिला पंचायत पहुंचकर निरीक्षण किया. उन्होंने हर तरफ से तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही कर्मचारियों को बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही हर खुले रास्ते पर बैरिकेडिंग लगाने का आदेश भी दिया है.
इसे भी पढ़ें- शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग, 48.10% पड़े वोट
ये बोले जितेंद्र श्रीवास्तव एसपी सिटी
21 अक्टूबर को जिला पंचायत के अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. जिसको लेकर आज हम यहां तैयारियों का जायजा लेने आए थे ताकि वोटिंग निष्पक्ष ढंग से कराई जा सके. इसके साथ ही कानून व्यवस्था बनी रहे. मेरी और एडीएम प्रशासन द्वारा यहां के कर्मचारियों को खुले रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिए गए हैं.