ETV Bharat / state

बदायूं: स्कूलों की मनमानी पर प्रशासन का शिकंजा, वापस करनी होगी फीस - अब नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी

बदायूं जिले में अब ज्यादा फीस लेने वाले स्कूलों पर शिकंजा कस गया है. राज्य सरकार ने फीस को लेकर गाइड लाइन जारी की थी. इसके बाद भी प्राइवेट स्कूल फिर भी बढ़ी हुई फीस ले रहे थे. जिन्हें अब ज्यादा लिया गया फीस वापस करना पड़ेगा.

प्राइवेट स्कूल की तस्वीर
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 8:24 PM IST

बदायूं: जिले में अब ज्यादा फीस लेने वाले स्कूलों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. राज्य सरकार ने हाल ही में फीस को लेकर गाइड लाइन जारी की थी. इसके बावजूद भी प्राइवेट स्कूल बढ़ी हुई फीस ले रहे थे. लेकिन अब जिन स्कूलों ने ज्यादा फीस ली थी उन्हें फीस वापस करनी पड़ेगी.

जानकारी देते डीएम.

जाने पूरा मामला-

  • प्राइवेट स्कूलों की अब नहीं चलेगी मनमानी.
  • ज्यादा फीस लेने वाले स्कूलों को वापस करनी पड़ेगी फीस.
  • डीएम ने तीन टीम गठित कर दिए थे जांच के आदेश.
  • फीस वापस करने के लिए टीम ने 11 स्कूलों को किया है चिन्हित.
  • एक महीने के अंदर स्कूलों के बढ़ी फीस वापस करना होगा.
  • अन्यथा ज्यादा पैसे को आगे की फीस में समायोजित करना पड़ेगा.


राज्य सरकार ने फीस के लिए एक गाइड लाइन जारी की थी. जिसके अंतर्गत ही प्राइवेट स्कूलों को फीस लेनी थी. इसके बावजूद जिले में 11 ऐसे स्कूल निकले है, जिन्होंने ज्यादा फीस ली है. उन्हें पैसे वापस करने होंगे या फिर आगे की फीस में उसे समायोजित करना होगा.
दिनेश सिंह, डीएम, बदायूं

बदायूं: जिले में अब ज्यादा फीस लेने वाले स्कूलों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. राज्य सरकार ने हाल ही में फीस को लेकर गाइड लाइन जारी की थी. इसके बावजूद भी प्राइवेट स्कूल बढ़ी हुई फीस ले रहे थे. लेकिन अब जिन स्कूलों ने ज्यादा फीस ली थी उन्हें फीस वापस करनी पड़ेगी.

जानकारी देते डीएम.

जाने पूरा मामला-

  • प्राइवेट स्कूलों की अब नहीं चलेगी मनमानी.
  • ज्यादा फीस लेने वाले स्कूलों को वापस करनी पड़ेगी फीस.
  • डीएम ने तीन टीम गठित कर दिए थे जांच के आदेश.
  • फीस वापस करने के लिए टीम ने 11 स्कूलों को किया है चिन्हित.
  • एक महीने के अंदर स्कूलों के बढ़ी फीस वापस करना होगा.
  • अन्यथा ज्यादा पैसे को आगे की फीस में समायोजित करना पड़ेगा.


राज्य सरकार ने फीस के लिए एक गाइड लाइन जारी की थी. जिसके अंतर्गत ही प्राइवेट स्कूलों को फीस लेनी थी. इसके बावजूद जिले में 11 ऐसे स्कूल निकले है, जिन्होंने ज्यादा फीस ली है. उन्हें पैसे वापस करने होंगे या फिर आगे की फीस में उसे समायोजित करना होगा.
दिनेश सिंह, डीएम, बदायूं

Intro:बदायूँ जिले में अब ज्यादा फीस लेने वाले स्कूलों पर शिकंजा कस गया है ...राज्यसरकार ने फीस को लेकर गाइड लाइन जारी की थी ..लेकिन प्राइवेट स्कूल फिर भी बढ़ी हुई फीस ले रहे थे...लेकिन अब उन स्कूलों पर शिकंजा कस गया है देखिये ये रिपोर्ट...


Body:बदायूँ में माता- पिता के लिए अच्छी खबर है ...प्राइवेट स्कूल की अब मनमानी नहीं चलेगी...राज्य सरकार ने फीस को लेकर एक गाइड लाइन जारी की थी ...इसके बाद भी स्कूल मनमाने तरीके से ज्यादा फीस ले रहे थे ...इस बात की शिकायत डीएम से की गई...डीएम ने तीन टीम गठित कर जांच के आदेश दे दिए थे और अब रिपोर्ट आ गई है जिसमें 11 ऐसे स्कूल निकले है जिन्होंने ज्यादा फीस ली थी...अब उनको वो फीस वापस करनी पड़ेगी...या तो वो लोग आगे की फीस में उसे समायोजित करेंगे...या फिर पेरेंट्स के एकाउंट में पैसा वापस करेंगे.... और उन्हें एक महीने के अंदर इसको लागू करना होगा....


Conclusion:वही पूरे मामले पर डीएम का कहना था कि राज्य सरकार ने फीस के लिए एक गाइड लाइन जारी की थी ...जिसके अनुसार ही प्राइवेट स्कूलों को फीस लेनी थी...लेकिन जिले में 11 ऐसे स्कूल निकले है जिन्होंने ज्यादा फीस ली है ...उन्हें पैसे वापस करने होंगे या फिर आगे की फीस में उसे समायोजित करना होगा ...
(बाइट- दिनेश सिंह, डीएम बदायूँ)
(क्रांन्तिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.