बदायूं: जिले के दातागंज में सीओ और एसडीएम ने पूरे कस्बे की बाजार में भ्रमण किया. साथ ही सीओ सतेंद्र सिंह, एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने अपनी टीम के साथ मस्जिद का निरीक्षण किया. वहीं निर्धारित समय के बाद भी दुकान खोल रहे दुकानदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
![लॉकडाउन का उल्लंघन, दुकानदारों पर कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6761348_476_6761348_1586678624195.png)
पूरी टीम के निरीक्षण से कस्बे में हड़कंप
मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक जयवीर सिंह, कोतवाल दातागंज संजय सिंह, एसएसआई जय प्रकाश सिंह ने पूरी टीम के साथ कस्बे का निरीक्षण किया. इस दौरान मेडिकल स्टोर के निरीक्षण के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी जायजा लिया. पूरी टीम के निरीक्षण से कस्बे में हड़कंप मच गया. वहीं कई जगह छापेमारी के साथ ही लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए.